मरून रंग की चमकीली गाउन, खुले बाल और दूल्हे के गले में हाथ डाले नजर आई नई नवेली दुल्हन ज्वाला गुट्टा

मुंबई. साउथ फिल्म स्टार विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे। बीती रात कपल ने अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन हैदराबाद में आयोजित किया। इस ग्रैंड रिसेप्शन में रिश्तेदार, खास दोस्त और करीबी ही शमिल हुए। कपल के रिसेप्शन से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने मरून कलर का चमकीला गाउन पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बाल खुले रखे है और लाइट वेट ज्वैलरी कैरी कर रखी है। उनका ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। वहीं, विष्णु विशाल काले रंग के डिजाइनर सूट में पोज करते हुए दिख रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2021 6:02 AM IST
19
मरून रंग की चमकीली गाउन, खुले बाल और दूल्हे के गले में हाथ डाले नजर आई नई नवेली दुल्हन ज्वाला गुट्टा

रिसेप्शन की फोटोज में नई नवेली दुल्हन ज्वाला गुट्टा पति विष्णु विशाल के कंधे पर हाथ रखे पोज देती नजर आ रही है। बता दें कि दोनों की ही यह दूसरी शादी है।

29

आपको बता दें कि दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। इस शादी में दोनों परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

39

ज्वाला गुट्टा ने पहले बैडमिंटन प्लेयर चेतन आनंद के साथ शादी की थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई थी। कुछ ही सालों में ये कपल अलग हो गया था। इसके बाद अब ज्वाला ने साउथ फिल्म स्टार के साथ दूसरी शादी की है।

49

विष्णु विशाल ने 2 दिसंबर, 2010 को चेन्नई में रजनी नटराज के साथ पहली शादी की थी। रजनी एक्टर के. नटराज की बेटी हैं। दोनों कॉलेज में मिले थे और 4 साल तक डेटिंग के बाद शादी कर ली थी।

59

2017 में रजनी ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि, इसके एक साल बाद यानी 2018 में दोनों ने बिना किसी वजह का खुलासा किए बिना तलाक ले लिया। इसके बाद विष्णु ने 7 सितंबर, 2020 को ज्वाला गुट्टा से इंगेजमेंट की थी।

69

ज्वाला हमेशा ही विष्णु विशाल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर ओपन रही है। कपल सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करता रहता है। एक बार ज्वाला से जब शादी के बार में पूछा गया था तो उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि मैं जीवन के लिए कम्पेनियनशिप में विश्वास करती हूं।

79

एक्टर विष्णु विशाल का असली नाम विशाल कुडावला है। 17 जुलाई, 1984 को तमिलनाडु के वेल्लोर में जन्में 36 साल के विष्णु विशाल एक्टर के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। विशाल अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

89

विशाल का क्रिकेट में भी थोड़ा-सा करियर रहा है। जहां तक उनके एक्टिंग करियर की बात है तो 2009 में विशाल ने फिल्म वेन्निला काबाड़ी कुझू से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो बाले पंडिया, द्रोही, कुल्लानारी कोट्टम, नीरपरवई, जीवा और इंद्रू नेत्रू नालई जैसी फिल्मों में नजर आए।

99

बता दें कि ज्वाला गुट्टा का जन्म यूं तो महाराष्ट्र में हुआ था, लेकिन वह पली बड़ी हैदराबाद में और यहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। हैदराबाद में ही उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos