Published : May 31, 2022, 01:24 PM ISTUpdated : May 31, 2022, 02:24 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों में अपने डांस नंबर्स से सभी को घायल करने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों काफी लाइमलाइट में बनी हुई है। वे इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर में बतौर जज नजर आ रही है। वे अक्सर शूटिंग सेट पर जाते हुए स्पॉट होती रहती है। बीती शाम नोरा सेक्सी और बोल्ड नीले रंग की वेलवेट गाउन में स्पॉट हुई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि नोरा ने बॉडीकोन गाउन कैरी कर रखी है। ये गाउन वन साइड थाई स्लिट है और इसमें उनका एकदम रॉयल लुक नजर आ रहा है। उन्होंने गाउन के साथ ही ग्लव्ज भी पहन रखे थे। उनका बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स अपने दिलों पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। हालांकि, वे अपने लुक खासतौर पर गाउन की वजह से ट्रोल भी हो रही है। नीचे देखें नोरा फतेही की कुछ बोल्ड फोटोज और पढ़ें आखिर क्यों उन्हें ट्रोल किया जा रहा है...
बता दें कि नोरा फतेही ने अपने लुक को सिल्वर नेकपीस, ब्रेसलेट, हाई हील्स, पोनी टेल से कम्पलीट किया था। वैसे तो नोरा का लुक सिजलिंग था लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने उन्हें ताने मारे।
27
दरअसल, भरी गर्मी में नोरा फतेही को वेलवेट गाउन में लोगों के पसीने छूट रहे है और इसी कारण उन्हें सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे है।
37
नोरा फतेही को देख एक ने लिखा- इतनी गर्मी में वेलवेट। एक अन्य ने लिखा- इतनी गर्मी में ये ऐसे कैसे पहन सकती है। एक बोला- ड्रेस से रोड भी साफ हो गई।
47
कुछ ने नोरा फतेही की ड्रेस को जमीन पर घिसटता देख कमेंट करते हुए लिखा- पूरी गली में घूम लो सफाई हो जाएगी। दूसरे बोला- गाड़ीवाला आया घर से कचरा निकाल।
57
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- बहन इतनी गर्मी में ऐसे कपड़े कैसे सहन कर लेती हो, सच में महान हो। वहीं, कुछ ने नोहा के लुक की तारीफ करते हुए उन्हें गॉर्जियस और हॉट भी कहा।
67
बता दें कि नोरा फतेही बॉलीवुड इंडस्ट्री अपने डांस मूव्स के लिए कापी फेमस है। उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नबंर्स करके खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है।
77
बता दें कि नोरा फतेही को फिल्मों में कभी लीड रोल नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने डांस और स्टाइल से इंडस्ट्री में पहचान बनाई है।