क्या आप जानते ये 3 सुपरस्टार ही नहीं बल्कि इस शख्स को भी थी Hema Malini से मोहब्बत, करना चाहता था शादी

मुंबई. जब से हेमा मालिनी (hema malini) टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (indian id0l 12) का हिस्सा बनी तभी से उनसे जुड़े कहानी-किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हेमा मालिनी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो उनकी खूबसूरती के कई लोग दीवाने हो गए थे। इनसे में कई बॉलीवुड स्टार्स तो उनसे मोहब्बत तक करने लगे और उन्हीं से शादी करना चाहते थे। ये तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र (dharmendra), जितेंद्र (jitendra) और संजीव कुमार (sanjeev kumar) हेमा के प्यार में पागल थे। लेकिन हेमा ने धर्मेंद्र का हाथ थामा। हालांकि, कम ही लोग जानते है कि सुपरस्टर राजकुमार (rajkumar) भी हेमा की खूबसूरती पर फिदा थे और उनसे शादी करना चाहते थे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 8:02 AM IST
18
क्या आप जानते ये 3 सुपरस्टार ही नहीं बल्कि इस शख्स को भी थी Hema Malini से मोहब्बत, करना चाहता था शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी के दीवानों की लिस्ट में राजकुमार का नाम भी शामिल था। उनके साथ फिल्म करने से पहले ही वो उन्हें पसंद करने लगे थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी ये पसंद प्यार में बदल गई थी।

28

1991 में फिल्म लाल पत्थर रिलीज हुई थी। राजकुमार की हेमा मालिनी के प्रति दीवानगी का आलम ये था कि इस फिल्म में वैजयंतीमाला को हटवाकर उन्होंने हेमा को साइन करवा लिया था क्योंकि उस दौर में राजकुमार सुपरस्टार की श्रेणी में आते थे, जिनका कहा टालने की हिम्मत किसी में नहीं थी।

38

वहीं हेमा उस वक्त इंडस्ट्री में ज्यादा पुरानी नहीं थी उन्हें एक-दो साल ही हुआ था। ऐसे में उन्होंने वैजयंतीमाला जैसी एक्ट्रेस को रिप्लेस कर दिया था। शायद वो खुद नहीं जानती थीं कि ये सब कैसे हुआ था। 

48

फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और फिल्म रिलीज भी हो गई। आखिरकार राजकुमार ने अपने दिल की बात हेमा मालिनी से कह दी और उन्हें जो जवाब मिला उसकी उम्मीद उन्हें बिल्कुल भी नहीं थी। कहा जाता है कि हेमा मालिनी ने राजकुमार का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि वो उन्हें पसंद तो करती हैं लेकिन प्यार नहीं।

58

सिर्फ राजकुमार ही नहीं बल्कि इसके बाद संजीव कुमार भी हेमा को दिल दे बैठे थे और शादी के लिए प्रपोजल तक दे दिया था। लेकिन हेमा ने उसे भी ठुकरा दिया क्योंकि उस वक्त वो धर्मेंद्र के साथ प्यार में थी और उन्हीं के साथ शादी भी करना चाहती थी। 

68

वहीं कहा जाता है कि जितेंद्र के साथ भी हेमा मालिनी की शादी फिक्स कर दी गई थी लेकिन ऐन वक्त पर धर्मेंद्र ने इस शादी को रुकवा दिया था। दरअसल, हेमा की फैमिली नहीं चाहती थी वे शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी करें। परिवारवालों की बातों में आकर हेमा भी जितेंद्र संग शादी करने राजी हो गई थी। 

78

शादी वाले दिन धर्मेंद्र उनके घर पहुंच गए। वहां उन्होंने खूब ड्रामा क्रिएट किया। इतना ही नहीं गुस्से में हेमा के पिता ने धर्मेंद्र को घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया था। धर्मेंद्र नहीं माने और उन्होंने हेमा को अकेले ले जाकर एक कमरे में खूब समझाया। हेमा भी मान गई और उन्होंने जितेंद्र से शादी करने से मना कर दिया।

88

हेमा से रिश्ता टूटने के बाद जितेंद्र ने शोभा से शादी कर ली और 2 जुलाई, 1980 को हेमा-धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंध गए। चूंकि, धर्मेंद्र की पत्नी ने उन्हें तलाक नहीं दिया इसलिए पहले दोनों मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह किया और फिर पारंपरिक तरीके से शादी की। दोनों की शादी हेमा के बड़े भाई के घर पर ही संपन्न हुई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos