पति के साथ रथयात्रा में शामिल हुईं नुसरत जहां, पहले उतारी भगवान की आरती फिर रथ भी खींचा

मुंबई/कोलकाता। बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को पति निखिल जैन के साथ कोलकाता में हुई रथयात्रा में भाग लिया। नुसरत जहां ने भी प्रभु के रथ को खींचकर कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना की। इस आयोजन की तस्वीरें नुसरत जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटो में नुसरत जहां भगवान की आरती करती नजर आ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 3:28 PM IST
110
पति के साथ रथयात्रा में शामिल हुईं नुसरत जहां, पहले उतारी भगवान की आरती फिर रथ भी खींचा

भगवान की पूजा-अर्चना के बाद नुसरत जहां ने रथ भी खींचा। हालांकि इस दौरान नुसरत जहां और उनके पति चेहरे पर मास्क लगाए रहे। रथयात्रा के दौरान वहां मौजूद सभी लोग मास्क पहने ही नजर आए। 

210

रथयात्रा के दौरान नुसरत जहां मेहंदी कलर के सलवार सूट में नजर आईं। वहीं उनके पति निखिल जैन जींस-शर्ट में दिखे। 

310

फोटो शेयर करते हुए नुसरत जहां ने लिखा, इंसानियत सब चीजों से बढ़कर है। इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित रथ यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस हुआ। 

410

बता दें कि नुसरत जहां ने हाल ही में टिक टॉक ऐप को बैन करने पर नाराजगी जाहिर की। उनके इस बयान के बाद लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। नुसरत जहां ने कहा कि टिकटॉक एक मनोरंजक एप है। जो भी फैसला लिया गया वह गुस्से में लिया गया है। 

510

नुसरत जहां ने कहा कि टिकटॉक को बैन करने के पीछे क्या रणनीति है? आखिर उन लोगों का क्या होगा जो इस प्रतिबंध के चलते बेरोजगार हो गए हैं? लोग उसी तरह संघर्ष करेंगे जैसा नोटबंदी के बाद कर रहे थे?

610

नुसरत जहां ने 19 जून, 2019 को तुर्की के बॉडरम टाउन में निखिल जैन से शादी की। नुसरत के पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। नुसरत उनकी टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

710

गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। देवबंद ने गैर मुस्लिम शख्स के साथ नुसरत की शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था।

810

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवती ने 25 जून, 2019 को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली थी। नुसरत बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से जीतीं हैं, जबकि मिमी बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं।

910

बता दें कि नवरात्रि में दुर्गा पूजा पांडाल में जाने और हिंदू रीति-रिवाज को निभाने की वजह से मौलवियों ने नुसरत के खिलाफ फतवा जारी किया था।

1010

नुसरत जहां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos