मुंबई. इरफान खान का 29 अप्रैल को 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इतना ही नहीं फैंस ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया। ऐसे में उनकी फिल्म हिंदी मीडियम की को-एक्टर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने भी दुख जताया है।
'हिंदी मीडियम' में इरफान खान संग काम करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने इंस्टाग्राम पर एक्टर संग फिल्म के दौरान ली गई सेट्स और अन्य फ्लाइट की फोटो शेयर की हैं। सबा ने बीते समय को याद करते हुए इरफान के गुजर जाने पर शोक जताया है।
28
इरफान ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा कि वो इरफान खान के निधन की खबर सुनकर बहुत परेशान हैं। वो इस खबर को अभी तक अपने जहन में नहीं बिठा पाई हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें ऐसे लगता है कि वो कल ही 'हिंदी मीडियम' के सेट से वापस आई थीं।
38
इरफान के लिए सबा कहती हैं कि उन्होंने उन्हें एक एक्टर और मेंटर के तौर पर बहुत कुछ सिखाया। ये सिनेमा जगत का एक बहुत बड़ा नुकसान है।
48
सबा आगे लिखती हैं कि इतने बेहतरीन एक्टर को सभी ने बहुत जल्दी खो दिया। उन्होंने सिनेमा जगह में एक ऐसी छाप छोड़ी है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर पाएगा इरफान। उनके परिवार को मेरी संवेदना, अल्लाह उन्हें इस दुख से उभरने की शक्ति दे। RIP राज. आपकी मीता।'
58
बता दें, 'हिंदी मीडियम' के जरिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने 2017 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने मीता का किरदार निभाया था, जो इरफान खान के किरदार राज की पत्नी थीं।
68
फिल्म में दोनों के काम और उनकी केमिस्ट्री के चर्चे हर तरफ हुए थे। साथ ही गुरु रंधावा ने इस फिल्म के लिए 'सूट सूट' गाने को रीमिक्स किया था। इस गाने को खूब सफतला मिली और इरफान खान का कॉमिक और मस्तीभरा अंदाज सभी को पसंद आया था।
78
सबा कमर के साथ-साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी इरफान खान की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।
88
इरफान खान की मौत उनकी मां के निधन के पांच दिन बाद ही हुआ। एक्टर के आखिरी शब्द थे कि वो अपनी मां के पास जा रहे हैं। बता दें, जब उनकी मां का निधन हुआ था तो वो उनसे मिलने जयपुर नहीं जा पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए मां को अंतिम विदाई दी थी।