बेहद स्टाइलिश हैं पंचायत के विकास, जानें कैसे मिला सचिव जी के सहायक का रोल

Published : Jun 15, 2022, 02:29 PM ISTUpdated : Jun 16, 2022, 10:31 AM IST

मुंबई। पंचायत (Panchayat) वेब सीरिज इन दिनों ओटीटी पर सबसे ज्यादा पॉपुलर वेब सीरिज बन गई है। इसके हर एक किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिर चाहे सचिव जी के रोल में जितेन्द्र सिंह हों या रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका। पंचायत में ही सचिव जी के सहायक विकास का मजेदार किरदार चंदन रॉय (Chandan Roy) ने निभाया है। फिल्म में बेहद सीधे-सादे और बलिया की टोन में बोलने वाले चंदन रॉय रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं। हालांकि, आज वो जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। 

PREV
19
बेहद स्टाइलिश हैं पंचायत के विकास, जानें कैसे मिला सचिव जी के सहायक का रोल

बिहार के वैशाली में पैदा हुए चंदन रॉय : 
बता दें कि चंदन रॉय (Chandan Roy) का जन्म बिहार के वैशाली जिले के महनार गांव में हुआ था। चंदन ने पटना यूनिवर्सिटी से मॉसकॉम में ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद वो दिल्ली चले गए और वहां आईआईएमसी से टीवी जर्नलिज्म का डिप्लोमा किया। 

29

चंदन ने दिल्ली से किया जर्नलिज्म का कोर्स : 
चंदन के मुताबिक, मैं दिल्ली में दो साल तक जर्नलिस्ट रह चुका हूं। वहीं जेएनयू के बेहरूप ग्रुप से जुड़ा और थिएटर की शुरुआत हुई। कुछ दिन पत्रकारिता करने के बाद मैं 2017 में करियर बनाने के लिए मुंबई चला आया। 
 

39

जब 2500 बताकर पकड़ा दिए 250 रुपए : 
मैं जब मुंबई आया तो यहां अपने एक दोस्त के घर रुका। कुछ दिनों यहां-वहां ऑडिशन देने के बाद मुझे एक रियलिटी शो से फोन आया तो उन्होंने कहा कि 2,500 रुपए मिलेंगे। मैंने सोचा इस पैसे से अपने लिए कुछ सामान खरीद लूंगा। लेकिन उन्होंने मुझे सिर्फ 250 रुपए ही दिए और बोले कि इतने की ही बात हुई थी। 

49

4 महीने बाद मिला छोटा-सा रोल
मैं मुंबई में अपने दोस्त के घर से ही रोज ऑडिशन देने जाया करता था। 4 महीने तक यहां-वहां खूब घूमा लेकिन कोई काम नहीं मिला। फिर अक्टूबर, 2017 में एक दिन मुझे टीवी में एक छोटा सा रोल मिला। इसके लिए मुझे 3500 रुपए मिले थे। 

59

पिता चाहते थे मैं पुलिस अफसर बनूं : 
चंदन रॉय के मुताबिक, उने पिता पटना में पुलिस इंस्पेक्टर हैं। वो चाहते थे कि उनका बेटा भी पुलिस में भर्ती हो जाए। हम लोग जिस मिडिल क्लास फैमिली से हैं, वहां मां-बाप चाहते हैं कि लड़का सरकारी नौकरी करे और शादी के बाद बस उसी मासिक सैलरी पर पूरी जिंदगी निकाल दे। 

69

मां चाहती थी सरकारी नौकरी करूं : 
एक इंटरव्यू में चंदन रॉय ने बताया था कि उनकी मां चाहती थी कि वो एक्टर नहीं बल्कि पुलिस में भर्ती हों। कई बार मां मुझसे कहती थी कि मैं घर लौट आऊं, क्योंकि अगर मैं आउट ऑफ एज हो गया तो फिर सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। 

79

कैसे मिला पंचायत में सहायक का रोल : 
चंदन के मुताबिक, मैं मुंबई में अंधेरी वेस्ट की गलियों में ऑडिशन देने के जाता था। तभी मुझे पता चला कि कास्टिंग बे नाम की एक एजेंसी है, जो कि वेब सीरीज के लिए कॉस्टिंग कर रही है। इसके बाद मैं भी उस एजेंसी के ऑफिस पहुंच गया। उन्होंने मुझे देखा और फिर कहा- रात के दो बजे आना। 

89

मैं भी धुन का पक्का था तो 2 बजे ही पहुंच गया : 
मैं भी अपनी धुन का पक्का हूं। मैंन उनके बताए टाइम पर रात को 2 बजे एजेंसी पहुंच गया। मुझे इतनी रात को देखकर वो सभी हैरान थे। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं ऐसा कुछ करूंगा। इसके बाद उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया और मेरा काम उन्हें पसंद आ गया। इस तरह मुझे पंचायत में काम मिला।

99

इन वेब सीरिज में नजर आएंगे चंदन : 
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो चंदन राय अमेजन की वेब सीरिज  लाखोट में नजर आएंगे। इसके अलावा मिस्टर सक्सेना और गुलमोहर भी पाइपलाइन में है। इसी तरह और भी कई प्रोजेक्ट्स पर फिलहाल बात चल रही है।

ये भी देखें : 

असल में बेहद बोल्ड है पंचायत की सीधी-सादी दिखने वाली रिंकी, ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है इंस्टाग्राम

पंचायत की सरपंच 63 साल में भी हैं फिट, जवानी की बिकिनी फोटोज देख हिल जाएंगे आप

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories