कैसे मिला पंचायत में सहायक का रोल :
चंदन के मुताबिक, मैं मुंबई में अंधेरी वेस्ट की गलियों में ऑडिशन देने के जाता था। तभी मुझे पता चला कि कास्टिंग बे नाम की एक एजेंसी है, जो कि वेब सीरीज के लिए कॉस्टिंग कर रही है। इसके बाद मैं भी उस एजेंसी के ऑफिस पहुंच गया। उन्होंने मुझे देखा और फिर कहा- रात के दो बजे आना।