बता दें कि पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित जसराज, बेटे शारंगदेव और बेटी दुर्गा जसराज सहित पूरा परिवार मुंबई में रहता है। अमेरिका में रहने वाली पंडित जसराज की शिष्य मंडली विशेष विमान से ही मुंबई पहुंची। इन शिष्यों में पद्मश्री तृप्ति मुखर्जी और सुमन घोष भी शामिल हैं।