Parveen Babi Death Anniversary: 3 अफेयर के बाद भी शादी को तरसती रहीं परवीन, अमिताभ पर लगाया इतना बड़ा इल्जाम

मुंबई। 70 के दशक की सबसे ग्लैमरस हीरोइनों में से एक परवीन बॉबी (Parveen Babi) की आज (गुरुवार) 17वीं डेथ एनिवर्सरी है। 20 जनवरी, 2005 को एक्ट्रेस की लाश संदिग्ध हालत में उन्हीं के घर से बरामद हुई थी। सोसायटी के गार्ड ने जब परवीन के दरवाजे के बाहर दो दिन पुराना दूध का पैकेट और अखबार देखा तो पुलिस को इसकी खबर दी थी। परवीन बाबी अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहीं, खासकर अपने अफेयर्स को लेकर। परवीन बाबी का बॉलीवुड की ही 3 बड़ी हस्तियों से अफेयर रहा, लेकिन बात शादी तक पहुंचने से पहले ही रिश्ता टूट जाता था। सबसे पहले इनसे हुआ परवीन बाबी का अफेयर..

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 4:27 AM IST
18
Parveen Babi Death Anniversary: 3 अफेयर के बाद भी शादी को तरसती रहीं परवीन, अमिताभ पर लगाया इतना बड़ा इल्जाम

1949 में गुजरात के जूनागढ़ शहर में पैदा हुईं परवीन (Parveen Babi) ने अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की थी। इसी दौरान फिल्ममेकर बीआर इशारा की नजर उन पर पड़ी। मिनी स्कर्ट पहने और हाथ में सिगरेट लिए परवीन का अंदाज उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने फौरन उन्हें अपनी फिल्म चरित्र (1973) के लिए साइन कर लिया। हालांकि, ये फिल्म तो नहीं चली लेकिन परवीन का करियर चल पड़ा।
 

28

इसके बाद परवीन बाबी (Parveen Babi) ने कुछेक फिल्मों में काम किया और इसी बीच 1975 में उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म दीवार मिल गई। ये फिल्म सुपरहिट रही। अब तक परवीन बॉलीवुड में स्थापित हो चुकी थीं। फिल्मों में काम करने के दौरान ही उनका अफेयर बॉलीवुड के विलेन डैनी (Danny Denzongpa) से हुआ। परवीन ने फिल्म 'धुएं की लकीर' में उनके साथ काम किया था। हालांकि, ये अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला और जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

38

डैनी से ब्रेकअप के बाद परवीन बाबी (Parveen Babi) कबीर बेदी (Kabir Bedi) के संपर्क में आईं। कबीर मॉडर्न सोच वाले शख्स थे। सिगरेट, शराब पीने वाली और बोल्ड नेचर की परवीन और कबीर को एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा। दोनों लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि, बात शादी तक पहुंचती इससे पहले ही ये रिश्ता भी टूट गया। 

48

इसके बाद परवीन (Parveen Babi) की लाइफ में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) आए। दोनों करीब तीन साल तक साथ रहे। 1977 में जिस वक्त दोनों का इश्क परवान चढ़ रहा था, तब महेश भट्ट शादीशुदा थे। हालांकि परवीन बॉबी का कबीर बेदी से ब्रेकअप हुआ ही था और वो इस सदमे से उबर रही थीं। महेश भट्ट और परवीन बाबी एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि इनके बीच सिर्फ प्यार के लिए ही जगह बची थी। परवीन बाबी महेश भट्ट को दीवानों की तरह प्यार करती थीं।

58

हालांकि, शराब-सिगरेट और बुरी आदतों के चलते परवीन बाबी (Parveen Babi) धीरे-धीरे मानसिक संतुलन खोने लगीं। उन्हें सीजोफ्रेनिया नामक बीमारी हो गई थी। ये आनुवांशिक बीमारी थी, जिसके ठीक होने की संभावना न के बराबर थी। परवीन डायबिटीज और गैंगरीन से भी पीड़ित थीं। कहा जाता है कि इसी बीमारी के चलते महेश भट्ट ने परवीन बाबी से किनारा कर लिया था।  

68

2014 में एक फेमस मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने परवीन (Parveen Babi) से अपने रिश्ते, प्यार और उनको तन्हा छोड़ देने की पूरी कहानी पर बात की थी। इसी दौरान उन्होंने परवीन की जिंदगी और उनकी मौत पर भी दुख जताया था। उन्होंने बताया था कि बीमारी के चलते परवीन की मेंटल कंडीशन इतनी बिगड़ चुकी थी कि वो अमिताभ बच्चन को भी अपना दुश्मन समझने लगी थीं।

78

महेश भट्ट के मुताबिक, 1980 में फिल्म शान की शूटिंग चल रही थी। टाइटल सॉन्ग फिल्माया जाना था। अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वॉकर, बिंदू और परवीन बाबी सेट पर मौजूद थे। गाना शूट होना शुरू ही हुआ था कि परवीन (Parveen Babi) ने अचानक शूटिंग रुकवा दी। उन्होंने सेट पर लगे झूमर के नीचे खड़े होने से इनकार कर दिया।

88

इसके बाद परवीन (Parveen Babi) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उन पर झूमर गिराकर उन्हें मारना चाहते हैं। अमिताभ के साथ इस साजिश में फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी शामिल हैं। परवीन के आरोपों के बाद शूटिंग रोक दी गई और उन्हें वहां से हटाया गया। परवीन के आरोपों से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल गई थी। 

ये भी पढ़ें :
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

रानी चटर्जी ने कमर पर हाथ रख दिए कातिलाना पोज तो ट्रोलर बोला- चर्बी लटक रही, एक्ट्रेस ने यूं बंद की बोलती

Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

18 साल पहले Rajinikanth की बेटी Aishwarya और धनुष की शादी में पहुंचे थे विनोद खन्ना, जयललिता भी आई थीं नजर

महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos