आखिर कौन है ये एक्ट्रेस, जिसने लगाएं हैं अनुराग कश्यप पर शोषण के आरोप, इसलिए बनीं हुई है सुर्खियों में

Published : Sep 20, 2020, 05:32 PM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 10:07 AM IST

मुंबई. एक्ट्रेस पायल घोष (payal ghosh) ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (anurag kashyap) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार लगाई है। उन्होंने ये भी कहा कि वो खतरे में हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया। नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को। मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है। मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मदद कीजिए। इस ट्वीट के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है लेकिन असल में पायल कौन है? इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। आइए आपको बताते हैं पायल के बारे में।

PREV
16
आखिर कौन है ये एक्ट्रेस, जिसने लगाएं हैं अनुराग कश्यप पर शोषण के आरोप, इसलिए बनीं हुई है सुर्खियों में

पायल एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2017 में ऋषि कपूर की फिल्म पटेल की पंजाबी शादी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। 

26

कोलकाता की रहने वाली पायल ने वहीं के सेंट पॉल्स मिशन स्कूल से पढ़ाई की है। कोलकाता के ही स्कॉटिश चर्च कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। वे फिलहाल मुंबई में रहती है।

36

17 साल की उम्र में पायल ने टेलीफिल्म sharpe's peril में काम किया था। वे इस फिल्म के ऑडिशन के लिए एक दोस्त के साथ गई थी और सेलेक्ट हो गईं। अंग्रेजी सोल्जर रिचर्ड शार्प (richard sharpe) पर बनी इस फिल्म में पायल ने बंगाल के एक स्वतंत्रता सेनानी की बेटी का किरदार निभाया था, जो गांव में रहती थी। 

46

पायल के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग करें, इसलिए अपनी कॉलेज की छुट्टियों में वे कोलकाता से मुंबई भाग आई थीं। इसके बाद उन्होंने मुंबई की किशोर एक्टिंग अकादमी को ज्वाइन किया। वहीं उनकी मुलाकात चंद्रा शेखर येलेती से हुई, जिन्होंने पायल को तेलुगू फिल्म Prayanam में काम दिया था। 

56

फिल्मों के अलावा पायल ने टीवी शो साथ निभाना साथिया में भी काम किया है। बता दें कि पायल द्वारा अनुराग कश्यप पर इल्जाम लगाने के बाद से कई सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। नेशनल कमीशन फॉर वुमन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है।

66

वहीं पायल के आरोपों के जवाब में अनुराग ने लिखा- क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं। मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories