सलमान खान ने कभी हेलन को यह अहसास नहीं होने दिया कि वे उनकी सौतेली मां हैं। अरबाज और सोहैल का व्यवहार भी हेलन के साथ बहुत अच्छा है। वहीं, हेलन की बात करें तो वे भी सलमान और उनके भाई-बहनों को सगे बच्चों की तरह ही मानती हैं। बता दें कि हेलन और सलीम की बेटी का नाम अर्पिता है, जिसे उन्होंने गोद लिया था