पीएम मोदी के साथ बैठकर सनी देओल ने खाया लंगर, सामने आई Photos

Published : Nov 09, 2019, 05:06 PM ISTUpdated : Nov 09, 2019, 05:07 PM IST

मुंबई/गुरदासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उन्होंने डेरा बाबा नानक स्थित कॉरिडोर के चेकपोस्‍ट से 550 श्रद्धालुओं का पहला जत्था करतारपुर रवाना किया। मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, गुरदासपुर से भाजपा के सांसद और एक्टर सनी देओल सहित अन्य नेताओं के साथ लंगर में भोजन किया। साथ में लंगर करते पीएम मोदीऔर सनी देओल की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

PREV
14
पीएम मोदी के साथ बैठकर सनी देओल ने खाया लंगर, सामने आई Photos
सनी ने अपने ट्विटर पर भी मोदी के साथ लंगर करते फोटो शेयर की है।
24
सनी ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- 'इंसानियत ज़िंदाबाद। आज जगत गुरु बाबा नानक जी की कृपा से बहुत बड़ा दिन है। मेहर करो दाता जी। धन्य गुरु नानक देव जी'।
34
मोदी ने कहा, ''मेरा सौभाग्य है कि आज देश को करतारपुर कॉरिडोर समर्पित कर रहा हूं। जैसी अनुभूति आप सभी को कार सेवा के समय होती है, वही, मुझे इस वक्त हो रही है।
44
साथ में लंगर खाते पीएम मोदी और एक्टर सनी देओल।

Recommended Stories