पूनम ने कई सुप हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने दर्द, निशान, जमाना, सोहनी महीवाल, तेरी मेहरबानियां, सवेरे वाली गाड़ी, कर्मा, नाम, मालामाल,एक चादर मैली सी, बसेरा, कसम, लैला जैसी कई फिल्मों में काम किया। लंबे समय तक फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद पूनम ने छोटे पर्दे का रुख किया। वे बिग बॉस सीजन 3 का भी हिस्सा रहीं।