इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

मुंबई/चेन्नई। इंडिया के माइकल जैक्सन के नाम से मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) 49 साल के हो गए हैं। 3 अप्रैल, 1973 को कर्नाटक के मैसूर में पैदा हुए प्रभुदेवा को उनके यूनीक डांस स्टाइल के लिए जाना जाता है। एक्टर-डांसर प्रभुदेवा स्वभाव से बेहद शर्मीले हैं और कम बोलते हैं। शादीशुदा प्रभुदेवा कभी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हुए कि अपनी बसी बसाई गृहस्थी ही उजाड़ ली थी। आखिर क्या मामला..

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2022 7:26 AM IST

18
इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

तमिल फिल्म 'विल्लू' में प्रभुदेवा ने एक्ट्रेस नयनतारा को कोरियोग्राफ किया था। डांस स्टेप सिखाने के दौरान ही नयनतारा और प्रभुदेवा एक-दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद इन्होंने 2008 में डेटिंग शुरू कर दी। 

28

जब ये बात शादीशुदा प्रभुदेवा की पत्नी रामलता के कानों तक पहुंचीं तो वो भड़क उठीं। 2010 में प्रभुदेवा की पत्नी रामलता ने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर कर दी, जिसमें कहा गया कि प्रभुदेवा शादीशुदा होते हुए भी एक्ट्रेस नयनतारा संग लिव-इन में रह रहे हैं। 

38

कोर्ट में पिटीशन दायर करने के बाद रामलता ने कहा कि अगर उन्होंने नयनतारा से किसी भी तरह का रिश्ता रखा या शादी की तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी। रामलता का सपोर्ट करते हुए साउथ के कई महिला संगठन भी नयनतारा के खिलाफ हो गए। इनका आरोप था कि नयनतारा ने तमिल कल्चर को बदनाम किया है। 

48

प्रभुदेवा नयनतारा के प्रेम पाश में इस तरह बंध गए थे कि उन्होंने पत्नी रामलता को तलाक देने का फैसला कर लिया। प्रभुदेवा और रामलता की शादी 1995 में हुई थी और 2011 में उन्होंने पत्नी को तलाक दे दिया। पत्नी को तलाक देने के सालभर बाद ही नयनतारा ने भी प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए और अलग हो गईं।

58

इधर नयनतारा के प्यार में पागल प्रभुदेवा ने पत्नी को भी छोड़ दिया और उधर जिसके लिए बीवी को छोड़ा, वो खुद ही उन्हें छोड़कर चली गई। पत्नी को तलाक देने के साथ ही प्रभुदेवा ने उन्हें गुजारा भत्ते के अलावा करोड़ों की प्रॉपर्टी में भी हिस्सा दिया था। कहा जाता है कि इससे प्रभुदेवा कंगाली की हालत में पहुंच गए थे।

68

रामलता से प्रभुदेवा के तीन बच्चे हुए। हालांकि, उनके बड़े लड़के विशाल की 13 साल की उम्र में 2008 में कैंसर के चलते  मौत हो गई थी। 2011 में पत्नी को तलाक देने के बाद प्रभुदेवा मुंबई चले आए और यहां बोनी कपूर के पुराने घर ग्रीन एकड़ में रहने लगे। 

78

मई, 2020 में कोरोना लॉकडाउन के समय प्रभुदेवा ने मुंबई बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी से गुपचुप शादी कर ली। कहा जाता है कि दोनों उस वक्त करीब आए जब ज्यादा डांस की वजह से प्रभुदेवा की पीठ और पैरों में खिंचाव आ गया था। ऐसे में हिमानी ने ही प्रभुदेवा का ट्रीटमेंट किया था। शादी से पहले कपल दो महीने तक लिव-इन में भी रहा। 

88

प्रभु देवा ने करियर की शुरुआत 1994 में फिल्म इंदू से की थी। इसके बाद वो रासइया, लव बर्ड्स, मिस्टर रोमियो, लवस्टोरी 1999, टाइम, जेम्स पांडू, डबल्स, संतोषम, H2O, वन टू थ्री, अग्निवर्षा, स्टाइल, परंभा, उरुमी, एबीसीडी, देवी, अभिनेत्री, मर्करी, चार्ली चैपलिन 2, बघीरा जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें : 
जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेल

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos