बढ़े पेट के साथ मजे से डांस करती नजर आई करीना, ज्योतिषी ने बताया बेबो के घर लड़की आएगी या लड़का

मुंबई. प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर यह खबर आई थी कि वे फरवरी या फिर मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। लेकिन अब उनकी डिलीवरी डेट सामने आई। करीना के पति सैफ अली खान (saif ali khan) ने खुलासा करते हुए बताया है कि करीना फरवरी में बच्चे को जन्म देगी। इसी बीच करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेग्नेंट करीना मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रही हैं। करीना इस वीडियो में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ऑरेंट कलर का फूल स्लीव टॉप और स्कर्ट कैरी कर रखा है। वह अपनी स्कर्ट को हाथ में पकड़ मुस्कारते हुए डांस कर रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 5:25 AM IST
110
बढ़े पेट के साथ मजे से डांस करती नजर आई करीना, ज्योतिषी ने बताया बेबो के घर लड़की आएगी या लड़का

दरअसल, ये वीडियो किसी प्रमोशन का शूट है। इस वीडियो को उनकी हेयर स्टाइलिस्ट यिआन्नी त्सापतोरी ने शेयर किया है। इस शूट के लिए यिआन्नी ने उनके बालों को लुक दिया है। इस वीडियो में करीना ने जुड़ा बांधा हुआ है। 

210

करीना बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं और उनके बेबी बंप वाली फोटोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। हाल ही में उनकी योगा करते हुए फोटोज सामने आई थीं। 

310

इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस में इस बात की भी चर्चा की है कि इस बार करीना लड़के को जन्म देंगी या फिर लड़की की मां बनेंगी। इस बारे में कई सारे फैंस का ऐसा मानना हैं कि तैमूर को एक बहन मिलने वाली है। वहीं, एक ज्योतिषी ने भी भविष्यवाणी की है कि करीना एक लड़की को जन्म देने जा रही हैं। 

410

बता दें कि कुछ समय पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर ऐसी ही भविष्यवाणी सामने आई थी कि दोनों एक बेटी के माता-पिता बनने वाले हैं और ऐसा ही हुआ। ऐसे में करीना से जुड़ी भविष्यवाणी भी सच साबित होने की बातें कही जा रही हैं। 

510

सैफ ने एक मैगजीन से बात करते बताया कि करीना की एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट फरवरी में है। सैफ के अनुसार- जल्द ही एक नया मेहमान हमारे घर आएगा और मुझसे बात करना शुरू कर देगा। हम लोग सामान्य हैं लेकिन एक्साइटेड भी हैं। घर में काफी पॉजिटिव माहौल है। बता दें कि सैफ-करीना का एक 4 साल का बेटा है तैमूर अली खान (taimur ali khan)। 

610

सैफ ने बातचीत के दौरान बताया कि वह थोड़ा घबराए हुए हैं, लेकिन इससे घर में बच्चों की धमा-चौकड़ी से होने वाली खुशी और रोमांच से तुलना नहीं की जा सकती। वे कहते हैं कि दूसरे बच्चे का आना एक बड़ी जिम्मेदारी है और यह उनके लिए अच्छी बात है। 

710

करीना और सैफ ने अभी तक होने वाले बच्चे (बेटा- बेटी) के लिए कोई भी नाम नहीं सोचा है। इस बारे में खुद करीना ने एक टॉक शो में कहा था- मेरे पहले बेटे तैमूर के नाम पर काफी बवाल देखने को मिला था, ऐसे में अभी तक हमने कोई नाम नहीं सोचा है और नाम का जो भी फैसला होगा, वो तुरंत ही लिया जाएगा।

810

प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में फिलहाल करीना का वजन काफी बढ़ चुका है। यहां तक कि उन्हें इधर-उधर चलने में भी परेशानी होती है। 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना का सैफ काफी ध्यान रख रहे हैं। करीना जब भी मुंबई में होती है और टहलने निकलती हैं तो सैफ जरूर उनके साथ जाते हैं। यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ, करीना को साथ ही लेकर गए थे।

910

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। करीना कपूर जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो आमिर खान के साथ नजर आएंगी।

1010

बात सैफ की करें तो वे पैटर्निटी लीव पर हैं। मार्च में वह प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शूरू कर देंगे। सैफ के पास इस समय बंटी और बबली 2, भूत पुलिस और विक्रम वेदा जैसी फिल्में हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos