पति के बिना इनके साथ डॉक्टर से मिलने पहुंची करीना, लूज ड्रेस में आई नजर, इस महीने देगी बच्चे को जन्म

Published : Jan 11, 2021, 11:08 AM ISTUpdated : Jan 12, 2021, 10:01 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों जमकर प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। इस हालत में भी वे दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना नहीं भूल रही है। बता दें कि करीना के पति सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर है, तो करीना ने मौका देखते हुए दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय की। हाल ही में करीना के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा (malaika arora), अमृता अरोड़ा (amrita arora) और नताशा पूनावाला साथ थे। सभी ने मिलकर हाल ही में एक रेस्त्रां में डिनर किया। वहीं, सोमवार को करीना बॉडीगार्ड के साथ डॉक्टर से मिलने पहुंची।

PREV
18
पति के बिना इनके साथ डॉक्टर से मिलने पहुंची करीना, लूज ड्रेस में आई नजर, इस महीने देगी बच्चे को जन्म

सामने आई फोटो में करीना ने प्रिटेंड लूज ड्रेस कैरी कर रखी थी। उन्होंने सेफ्टी के लिए मास्क भी पहन रखा था। 

28

आपको बता दें कि करीना इन दिनों अपने नए घर का इंटीरियर करवा रही है। वे रोज अपने नए घर पर एक बार जरूर विजिट करती है। खबरों की मानें तो करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने से पहले अपने इस नए घर में शिफ्ट होने वाली है। उनका यह नया घर उनके अभी वाले घर के एकदम सामने ही है।

38

देखा जाए तो प्रेग्नेंसी में करीना अब मीडिया फोटोग्राफर्स को पोज देने से भी कतरा रही है। अक्सर शाम को टहलने के लिए निकलती करीना कैमरामैन से बचते-बचाते अपने अपार्टमेंट में चली जाती है।

48

करीना को अब बढ़े पेट के साथ चलना-फिरना भी मुश्किल हो रहा है फिर भी वे अपने हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए वॉक करने जरूर निकलती है।

58

जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली करीना का वजन भी प्रेग्नेंसी में काफी बढ़ गया है। करीना कई बार बता चुकी हैं कि इसे लेकर वो टेंशन में नहीं रहती हैं। वे कह चुकी है कि इस बात का अनुभव उन्हें तैमूर के समय भी हुआ था।

68

प्रेग्नेंसी में करीना फैशन और स्टाइल को छोड़ दिया है। अब वे ऐसे आउटफिट्स कैरी कर रही है, जो कम्फर्टेबल हो ताकि वे ऐसी हालत में खुद को फ्री महसूस कर सके। 

78

प्रेंग्नेंसी में काम किए जाने पर बोलते हुए करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है जो वह घर बैठ जाएं। यह बात सही है कि इसमें कुछ परेशानियां भी होती हैं लेकिन आपको अपने आपको बचाए रखना चाहिए। केवल प्रेग्नेंसी के कारण काम छोड़ देना सही डिसीजन नहीं है।

88

आपको बता दें कि इन दिनों करीना घर पर बेटे तैमूर के साथ अकेली है। दरअसल, सैफ अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शहर के बाहर है। ऐसे में मां बबिता, पापा रणधीर कपूर और बहन करिश्मा कपूर उनसे मिलने आते रहते हैं।

Recommended Stories