Published : Oct 27, 2020, 03:56 PM ISTUpdated : Oct 31, 2020, 10:06 AM IST
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। वे प्रेग्नेंसी के छठे महीने में है और अब उनका बेबी बंप भी दिखने लगा है। इतना ही अब बेबो का वजन भी बढ़ने लगा है। वैसे, प्रेग्नेंसी में भी करीना अपने काम में बिजी है। हाल ही में उन्होंने अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (karishma kapoor) के साथ अपने घर की छत पर एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में जहां करीना बहन करिश्मा के गले में हाथ डाले खुश नजर आ रही है वहीं वे अपने बेबी बंप के साथ थोड़ी परेशान भी दिखी। करिश्मा ने इस शूट का एक बूमरैंग वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, इसमें करीना पाउट बनाती नजर आ रही है।