मुंबई. प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में भी करीना घर में आराम करने के बजाए ऐड शूट और चैट शो कर रही है। बीती रात करीना मम्मी बबिता (babita) के घर के बाहर स्पॉट हुई। करीना के सााथ बेटा तैमूर अली खान (taimur ali khan) भी था। नानी के घर के बाहर जैसे ही तैमूर कार से उतरा उसने देखा कि फोटोग्राफर्स उसके फोटोज क्लिक कर रहे हैं। ये देख तैमूर चिल्लाते हुए फोटो ना खींचने को बोलते नजर आए, वो कहता है- नो फोटो। इसके बाद तैमूर ने एक बार फिर जोर से फोटोग्राफर्स को यही बात कही। इतना ही तैमूर ने फोटोग्राफर्स को देखकर लात उठाकर मारने की कोशिश भी की। इस दौरान करीना ने बेटे का हाथ पकड़ उन्हें नजरअंदाज करती और कैमरामैन की तरफ स्माइल करती दिखीं।