बढ़ा पेट लिए मजे से पति के साथ चल रही थी करीना, इन्हें देखते ही बदल लिया रास्ता, सैफ का ऐसा था रिएक्शन

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना अक्सर पति सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ शाम को टहलने निकल जाती है। करीना-सैफ की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें दोनों मजे से बातें करते चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अचानक करीना को ढेर सारे कैमरामैन दिखे और उन्होंने अपने रास्ता बदल लिया। करीना को देखकर ऐसा लगा कि वे फोटोज क्लिक करवाना नहीं चाहती थी। जैसे ही करीना ने अपना रास्ता बदला सैफ तुरंत कैमरामैन की तरफ मुड़ गए। वैसे, करीना हमेशा फोटोग्राफर्स को पोज देती नजर आती है। आपको बता दें कि करीना को अब बेबी बंप के साथ चलना फिरना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि, फिर भी वे टहलने निकल जाती है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 12:37 PM IST / Updated: Jan 05 2021, 10:24 AM IST
17
बढ़ा पेट लिए मजे से पति के साथ चल रही थी करीना, इन्हें देखते ही बदल लिया रास्ता, सैफ का ऐसा था रिएक्शन

करीना ने इस दौरान ढीला-ढाला नीले रंग का प्रिंटेड कफ्तान पहन रखा था। प्रेग्नेंसी की वजह से जहां करीना के गाल फूल गए है वहीं, उनके पैरों में सूजन भी आ गई है।

27

सैफ इस दौरान काफी मस्ती भरे मूड में नजर आए। उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखते ही हाथ हिलाया और उनके पास बात करने के लिए चले गए। सैफ ने काले रंग का टी-शर्ट और चेहरे पर लाल रंग का रूमाल बांद रखा था।

37

आपको बता दें कि करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने से पहले अपने नए घर में शिफ्ट होने वाली है। वे करीब-करीब रोज पति के साथ अपने नए घर में चल रहे इंटीरियर के काम को देखने जाती है।

47

प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में करीना अपना और अपने बच्चे का पूरा ध्यान रख रही है। ऐसे वक्त में भी करीना घर में बैठने के बजाए ऐड शूट और चैट शो में बिजी है। इतना ही नहीं उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी की।

57

प्रेंग्नेंसी में काम किए जाने पर बोलते हुए करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है जो वह घर बैठ जाएं। यह बात सही है कि इसमें कुछ परेशानियां भी होती हैं लेकिन आपको अपने आपको बचाए रखना चाहिए। केवल प्रेग्नेंसी के कारण काम छोड़ देना सही डिसीजन नहीं है।

67

एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।

77

बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे करन जौहर की आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इसमें अनिल कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है। सैफ की अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस है, जिसकी शूटिंग करने हाल ही में हिमाचल प्रदेश गए थे। इसके अलावा वे वेब सीरिज तांडव में भी नजर आएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos