काले रंग की बिकिनी में बढ़ा हुआ पेट दिखाती नजर आई प्रेग्नेंट नेहा धूपिया, पूल किनारे कर रही थी ये काम

मुंबई. सुपर मॉडल, एक्ट्रेस और टॉक शो होस्ट नेहा धूपिया (Neha Dhupia) 41 साल की उम्र में दोबारा मां बनने वाली है। प्रेग्नेंट नेहा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। कुछ मिनट पहले ही उन्होंने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में वे काले रंग की बिकिनी पहन पूल किनारे एन्जॉय करती दिख रही है। बिकिनी ने वे बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है, उनके बाल खुले है और वे गॉगल लगाए नजर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे आने वाले 2-3 महीनों में बच्चे को जन्म दे सकती है। उनकी पहले से ही एक बेटी, जिसका नाम मेहर है। नीचे देखें नेहा धूपिया की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते बिकिनी में फोटोज और उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2021 7:06 AM IST
18
काले रंग की बिकिनी में बढ़ा हुआ पेट दिखाती नजर आई प्रेग्नेंट नेहा धूपिया, पूल किनारे कर रही थी ये काम

पूल किनारे नेहा धूपिया की फोटोज देख फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर ने कमेंट्स में दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। कई उन्हें हॉट मॉम, गॉर्जियस, फेब भी कह रहे हैं।

28

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि नेहा कई एक्सरसाइज करती दिख रही है तो कभी बेबी बंप पर हाथ रखे नजर आ रही है।

38

नेहा धूपिया इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। इन दिनों वे पति अगंद बेदी के साथ डिनर डेट भी एन्जॉय कर रही है। 

48

पूल किनारे बैठी नेहा धूपिया काफी रिलैक्स फील कर रही है। आसमान को टकटकी लगाए देखते हुए वे पानी में पैर डाले बैठी नजर आ रही है।

58

नेहा धूपिया ने अचानक 2018 में एक्टर अगंद बेदी से शादी कर ली थी। इसके बाद ये बात सामने आई थी कि वे प्रेग्नेंट है लेकिन कपल ने हमेशा इस बात को नकारा। हालांकि, जब बेबी बंप दिखने लगा तो उन्होंने यह बात मानी कि वे शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। 

68

बता दें कि हाल ही में नेहा के पति अगंद बेदी के लिए उनके लिए सरप्राइज बेबी शॉवर प्लान किया था। पति से मिले इस गिफ्ट से नेहा बेहद खुश नजर आई थी और उन्होंने गोद भरा के दौरान सहेलियों संग खूब मजा किया था।

78

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी मेहर और पति अंगद बेदी नजर आ रहे थे। तीनों ने काले रंग कपड़े पहन रखे है।

88

बता दें कि नेहा धूपिया का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग से दूरी बना ली। अब वे कम ही फिल्मों में नजर आती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos