किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

Published : Nov 18, 2021, 02:53 PM ISTUpdated : Nov 18, 2021, 02:55 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल, उनके घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ। वे काफी खुश है और उन्होंने यह खुशखबर फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। पोस्ट के लिए प्रिटी ने यह भी बता दिया कि उन्होंने अपने बच्चों का नाम क्या रखा है। आपको बता दें कि उन्होंने बच्चों जय जिंटा गुडइनफ (Jai Zinta Goodenough) और Gia Zinta Goodenough (जिया जिंटा गुडइनफ) रखा है। बता दें कि इन जुड़वां बच्चों को प्रिटी ने अपनी कोख से जन्म नहीं दिया बल्कि ये सरोगेसी के जरिए पैदा हुए हैं। वैसे, आपको बता दें कि प्रिटी ने विदेशी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से गुपचुप शादी की थी। इस शादी की भनक उन्होंने किसी को नहीं लगने दी थी। नीचे पढ़े आखिर क्यों प्रिटी जिंटा ने 6 महीने तक छुपाकर रखी थी अपनी शादी...

PREV
19
किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

प्रिटी जिंटा ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। दोनों की शादी गुपचुप तरीके से हुई थी। वेडिंग फोटोज शादी के करीब 6 महीने बाद मीडिया में आई थीं। बता दें कि उस दौरान प्रिटी अपनी लाइफ के कुछ मुश्किल दौर से गुजर रही थी और इसलिए उन्होंने अपनी वेडिंग को सीक्रेट रखा। 

29

प्रिटी और जीन की पहली मुलाकात कुछ सालों पहले अमेरिका की एक ट्रिप के दौरान हुई थी। जीन हमेशा प्रिटी को सपोर्ट करते हैं। 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रिटी के साथ थे। बाद में दोनों अमेरिका रवाना हो गए थे।

39

वैसे, प्रिटी का नाम शादी से पहले बिजनेसमैन नेस वाडिया से जुड़ चुका है। दोनों के बीच पांच साल तक करीबी संबंध रहे। प्रिटी को फिल्मी पार्टियों, अवॉर्ड फंक्शन और क्रिकेट के मैदान में नेस वाडिया का हाथ थामे घूमते देखा जाता था। 

49

बता दें कि दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया था। कहा जाता है कि नेस के कहने पर ही प्रिटी ने बॉलीवुड से दूरियां बना ली थी। हालांकि नेस वाडिया की मां को प्रिटी पसंद नहीं थीं और इसी वजह से इनके रिश्ते में दरार आई। 

59

कभी अपने अफेयर को लेकर मीडिया से नजरें चुराने वाले ये दोनों सेलेब्स अब एक-दूसरे को देखते तक नहीं हैं। 2009 में दोनों का रिश्ता टूटने की खबर आई और तब से अब तक नेस और प्रिटी सिर्फ बिजनेस पार्टनर ही हैं। मैच के दौरान भी दोनों मौजूद रहते हैं, लेकिन एक-दूसरे की तरफ देखते भी नहीं।

69

बात प्रिटी जिंटा के करियर की करें तो उनकी शुरुआत फिल्मों से नहीं बल्कि विज्ञापनों के जरिए की थी। 1996 में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान प्रिटी की मुलाक़ात एक डायरेक्टर से हुई। उन्हें पहला विज्ञापन एक चॉकलेट ब्रांड का मिला था। बाद में वे एक साबुन के विज्ञापन में भी नजर आईं।

79

1997 में प्रिटी जिंटा अपनी एक फ्रेंड के साथ एक ऑडिशन के लिए गई थीं, उनकी मुलाकात डायरेक्टर शेखर कपूर से हुई। कपूर ने प्रिटी को अपनी फिल्म 'तारा रम पम' के लिए साइन कर लिया। हालांकि, ऋतिक रोशन के साथ बनने वाली यह फिल्म बाद में किसी वजह से कैंसल हो गई।

89

इसके बाद प्रिटी ने कुंदन शाह की फिल्म 'क्या कहना' (2000) साइन की। लेकिन इससे पहले डायरेक्टर मणि रत्नम की 'दिल से' (1998) रिलीज हो गई और यही उनकी डेब्यू फिल्म कहलाई। हालांकि, उनका पहला लीड रोल 'सोल्जर' (1998) में था।

99

प्रिटी जिंटा ने 'हर दिल जो प्यार करेगा', कल हो न हो, 'दिल चाहता है', वीर-जारा, 'कोई मिल गया' और 'हीरोज' जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार वे सनी देओल के अपोजिट फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' (2018) में दिखाई दी थीं।

 

ये भी पढ़ें -
Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, किराए की कोख से ही इन 9 Bollywood सेलेब्स को मिला मां-बाप का सुख

बेटी का हाथ थामे बिना मेकअप नजर आई Aishwarya Rai तो अलग-थलग दिखे Abhishek Bachchan, ये भी हुए स्पॉट

Puja Banerjee Wedding: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र; दूसरी शादी कर बेटे के साथ मुंबई लौटी TV की पार्वती

मजाक-मजाक में Shraddha Arya ने जैसे ही दबाई अपने दूल्हे की नाक तो देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

Salman Khan की बहन का हाथ मांगने छूटे थे इस शख्स के पसीने, फिर धूमधाम से की थी लाडली अर्पिता की शादी

जब शादीशुदा Sunny Deol का आ गया था पति को छोड़ चुकी इस हीरोइन पर दिल, अभी भी हैं दोनों के बीच नजदीकियां

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories