Published : Mar 29, 2020, 06:33 PM ISTUpdated : Apr 02, 2020, 11:09 AM IST
मुंबई. ज्यादातर लोगों को पता है कि आमिर खान ने लाइफ में दो शादियां की। उनकी पहली शादी रीना दत्ता ने 2002 में खत्म हो गई थी। इस शादी के खत्म होने पर प्रिटी जिंटा पर उंगलियां उठने लगी थी। अफवाह ये तक फैली थी कि प्रिटी जिंटा और आमिर खान ने सीक्रेटली शादी कर ली है। शादी की इस खबर को लेकर प्रिटी ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो रॉन्डवू विद सिमी ग्रेवाल में चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। बता दें कि प्रिटी अब फिल्मों में कम ही दिखाई देती है। फिलहाल प्रिटी विदेश में पति के साथ रहती हैं।
प्रिटी जिंटा ने कहा कि आमिर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। दिल चाहता है से हम दोनों के बीच काफी अच्छी रिलेशनशिप बन गई थी। जब आमिर खान की पर्सनल लाइफ में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, तो मैं ही थी जो आमिर के सबसे करीब थी।
28
प्रिटी ने बताया- क्योंकि आखिरी फिल्म उन्होंने मेरे साथ ही की थी। तो अचानक से मैं मिसेस आमिर खान बन गई। उस समय मैं सभी से सिर्फ यही कह रही थी कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। मेरी आमिर के साथ शादी नहीं हुई है।
38
प्रिटी पर संजय दत्त के साथ रिलेशनशिप में रहने पर भी सवाल उठे थे। इस बारे में बात करते हुए प्रिटीने कहा - मैं भी इस बात को लेकर काफी शॉक्ड हो गई थी, ये सुनकर कि मैं संजय संग रिलेशनशिप में हूं। मैं काफी नाराज भी हुई। मैं संजू से प्यार करती हूं, जोकि मैं बचपन से करती हूं।
48
प्रिटी ने कहा- मेरे लिए संजय एकदम पिता समान रहे हैं। मुझे वह प्रिटी नहीं बल्कि याकू बुलाते हैं। उन्होंने हमेशा मुझे एक बच्चे की तरह देखा है। मेरे गले में हाथ डालकर वह मेरा हालचाल पूछा करते हैं। तो जब मुझे उनके साथ लिंकअप किया गया तो मेरे लिए यह काफी गंदा एक्सपीरियंस था।
58
बता दें कि प्रिटी ने 2016 में खुद से 10 साल छोटे विदेशी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ के साथ शादी की थी। शादी से पहले ये दोनों पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे। शादी के बाद पिछले महीने ही प्रिटी ने अपनी चौथी सालगिरह पहली बार मनाई थी। इसकी वजह से कि प्रिटी ने 29 फरवरी को शादी की थी और 29 तारीख 4 साल में एक बार आती है।
68
प्रिटी ने अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। दोनों की शादी गुपचुप तरीके से हुई थी। वेडिंग फोटोज शादी के करीब 6 महीने बाद मीडिया में आई थीं।
78
प्रिटी जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से नहीं बल्कि विज्ञापनों के जरिए की थी। 1996 में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान प्रिटी की मुलाक़ात एक डायरेक्टर से हुई। उन्हें पहला विज्ञापन एक चॉकलेट ब्रांड का मिला था। बाद में वे एक साबुन के विज्ञापन में भी नजर आईं।
88
प्रिटी अब विदेश में पति के साथ रहती है। वे लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई। प्रिटी ने 'हर दिल जो प्यार करेगा', कल हो न हो, 'दिल चाहता है', वीर-जारा, 'कोई मिल गया' और 'हीरोज' जैसी फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।