प्रिटी ने जो फोटो शेयर की है उस पर कैप्शन लिखा है- कोरोनावायरस से पहले, हमारा भारत का आखिरी दौरा। सोच रही हूं कि हम कब वापस जा पाएंगे, क्योंकि अब मुझे घर की थोड़ी याद आ रही है। लेकिन मैं बहुत आभारी हूं कि इस समय में मेरे सिर पर छत है, खाने के लिए खाना है और परिवार मेरे साथ है। आज मैं इन सभी के लिए आभारी हूं, जो मेरे पास है। उम्मीद करती हूं कि सब घर पर रहें और सुरक्षित रहें।