आपको पता है जब नहीं मिलती फिल्में तो प्रियंका चोपड़ा से अक्षय-शाहरुख तक, कहां बिजी रहते हैं सेलेब्स

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सहित ऐसे कई स्टार्ट है, जिन्होंने इंडस्ट्री को बुलंदियों तक पहुंचाया। अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले ये सेलेब्स आलीशान घरों में रहते हैं और ब्रांडेड लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं। यदि इनके पास फिल्मों नहीं हो तो  भी इनकी लाइफस्टाइल और पैसों में कोई कमी नहीं आती है। इसकी वजह यह है कि ये सेलेब्स फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस भी करते हैं, जिनसे ये करोड़ों की कमाई करते हैं। किसी का रेस्त्रां है तो कोई क्लोदिंग लाइन चलाता है तो कोई प्रोडक्शन हाउस। नीचे पढ़े फिल्मों के अलावा और किस-किस तरीके से करोड़ों की कमाई करते है ये सेलेब्स...

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2021 12:09 PM IST / Updated: Jul 21 2021, 05:42 PM IST
110
आपको पता है जब नहीं मिलती फिल्में तो प्रियंका चोपड़ा से अक्षय-शाहरुख तक, कहां बिजी रहते हैं सेलेब्स

बॉलीवुड जितनी तेजी से स्टार्स को ऊपर ले जाता है उतनी ही तेजी से नीचे भी ले आता है। कई वेट्रन एक्टर्स हैं, जिन्होंने इसे समझा नहीं और मुश्किल में रहे, वहीं कुछ ने समय रहते समझ लिया कि स्टारडम हमेशा नहीं रहता। इसीलिए एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस भी कर रहे हैं और करोड़ों के मालिक हैं।

210

सलमान खान की क्लोदिंग लाइन बीइंग ह्यूमन, जिसके देशभर में दर्जनों आउटलेट्स है, जहां फैशन एक्सेसरीज और कपड़े मिलते हैं। मंधाना रिटेल वेंचर्स ने बीइंग ह्यूमन ब्रांड को लाइसेंस भी दिया है। 

310

अजय देवगन प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्म्स के मालिक हैं और अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई फिल्में बना चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी किडजानिया नामक फैमिली एंटरटेनमेंट इंटरनेशनल सेंटर में हिस्सेदारी है। इसके अलावा गुजरात में सोलर प्रोजेक्ट में भी निवेश किया है।

410

अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले और बिजी स्टार्स है। वे हरिओम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी और ग्राजिंग गॉट पिक्चर्स के मालिक है। इसके अलावा वियरेबल और प्रिवेंटिव डिवाइसेस स्टार्टअप GOQII में भी हिस्सेदार हैं। 

510

दीपिका पादुकोण की भी खुद की क्लोदिंग लाइन है, जो काफी मुनाफे में चल रही है। इसके अलावा वान हुसैन के कोलाबरेशन में उन्होंने वुमन फैशन लॉन्च किया था। दीपिका द लिव लव लॉफ फाउंडेशन की फाउंडर भी हैं।

610

शाहरुख खान न केवल एक्टर हैं बल्कि वे एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर हैं। 2008 में उन्होंने जूही चावला के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थापना की। कई मिलियन के टर्नओवर के साथ केकेआर आईपीएल की सबसे अमीर टीमों में से एक है। शाहरुख खान मोशन पिक्चर प्रोडक्शन फर्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के को-चेयरमैन भी हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एक फिल्म निर्माण कंपनी है, जो अन्य स्टूडियो और फिल्म मेकर्स को वीएफएक्स और एनीमेशन सर्विसेस देती है।

710

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में न्यूयॉर्क में अपना सोना नाम से रेस्त्रां खोला है। वे अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल्स पिक्चर्स के बैनर तले कई प्रोजेक्ट्स फिल्में बनाई है। उन्होंने स्पार्कलिंग वॉटर ब्रांड बॉन वी, वी स्पाइक्ड सेल्टजर के साथ मिलकर एक नया काम शुरू किया, जो पूरे अमेरिका में उपलब्ध है।

810

ऋतिक रोशन एक जिम सेंटर के मालिक हैं। इसके साथ-साथ उनका क्लोदिंग ब्रांड एचआरएक्स काफी फेमस है।

910

शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर कई बिजनेस चलाती हैं। शिल्पा मुंबई के मोनार्की क्लब की मालिक हैं। वे मुंबई में Iosis स्पा और सैलून चैन की को-ओनर हैं। 

1010

अनुष्का शर्मा ने अपने भाई के साथ प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट खोला है। अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं। इसके साथ ही अनुष्का नुश नाम से अपनी क्लोदिंग लाइन चलाती है, जिसका टर्नओवर करोड़ों में है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos