प्रियंका ने बताया था- मैं उनसे (पति निक) कहती हूं कि एक मिनट रूको मैं आंखों में थोड़ा मसकरा लगा लूं, चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लूं। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं सोकर उठी हूं तो मेरी आंखे सूजी हुई रहती है, चेहरे ठीक नहीं दिखता। लेकिन, उन्हें मुझे ऐसे ही देखना पसंद है।