प्रियंका के जेठ-जेठानी भी एक्टिंग और म्यूजिक फील्ड से जुड़े हैं। जेठ केविन जोनास अमेरिकन म्यूजिशियन, एक्टर, कॉन्ट्रेक्टर हैं। वे पॉप रॉक और जोनास ब्रदर्स बैंड से जुड़े हैं। जेठानी डेनियल को अमेरिकन रियलिटी टेलीविजन पर्सनैलिटी के तौर पर जाना जाता है। वे अमेरिका के सैटेलाइट टेलीविजन चैनल E! इंटरटेनमेंट में भी काम कर चुकी हैं।