प्रियंका ने लिखा- मेरी नानी, बड़े पापा, मेरी मम्मी, भाई, मौसी और मामी सब उस दिन मेरे साथ थे और आइकॉनिक राष्ट्रपति भवन देखकर रोमांचित थे। बड़े पापा अपनी यूनिफॉर्म में आए और उन्हें गर्व से चमकते देखकर, मेरी समझ में आया कि वो क्या पल थे। बस मेरे पापा उस दिन वहां नहीं थे, लेकिन मैं उन्हें अपने साथ लेकर गई। वो मेरी यात्रा का हिस्सा थे और हैं।