प्रियंका के मुताबिक, जब मैं सुबह उठती हूं तो निक सबसे पहले मेरा चेहरा देखने पर जोर देता है। इसके बाद मैं उससे कहती हूं, एक मिनट रुको, मैं जरा माइश्चराइजर और मस्कारा लगा लूं। नींद से उठने के बाद मेरा चेहरा बुझा-बुझा सा होता है लेकिन निक को तो वह सुपर स्वीट लगता है।