इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मों का रुख किया। इंडस्ट्री में आने के कुछ साल बाद उन्होंने नेशनल अवार्ड जीतकर हर तरह से क्रिटिक्स के मुंह बंद कर दिए। प्रियंका के नाम 'बाजीराव मस्तानी', 'मैरीकॉम', 'बर्फी', 'फैशन', डॉन सीरीज, 'कमीने', 'एतराज' जैसी कई सुपरहिट फिल्में है।