पीले रंग की इतनी महंगी ड्रेस में खूबसूरत दिखी Priyanka Chopra, पर पैरों को देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

Published : Apr 03, 2021, 01:24 PM IST

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों बंटोर रही है। हाल ही में उनकी बुक अनफिनिश्ड के सामने आने के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज सामने आए। इसके बाद उन्होंने ओपरा विनफ्रे से शो में जाकर कई खुलासे किए। वहीं, अब वे अपनी एक बेहद कीमती ड्रेस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वे सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है और उन्होंने हाल ही में पीले रंग की ड्रेस पहने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। फोटो में दिखा जा सकता है कि वो अपने गार्डन में कैमरे के सामने शानदार पोज दे रही हैं। और वो जमीन से उछलकर पोज दे रही हैं, ड्रेस के साथ-साथ उनका बॉडी पॉस्चर काफी इंप्रेसिव है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- सूरज की रोशनी आज कल कुछ अलग ही तरह से असर कर रही है। वैसे, प्रियंका ने जो ड्रेस पहनी है उसकी कीमत सुनकर कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाएगा। 

PREV
110
पीले रंग की इतनी महंगी ड्रेस में खूबसूरत दिखी Priyanka Chopra, पर पैरों को देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

आपको बता दें कि इस ड्रेस की कीमत 1-2 लाख नहीं बल्कि करीब 4 लाख रुपए। इस कीमत पर एक मीडिल क्लास फैमिली आराम से कार खरीद सकती है। फैन्स के साथ ही कई सेलेब्स ने इस फोटो पर कमेंट्स कर प्रियंका की तारीफ की है।

210

एक यूजर ने लिखा- आपकी मुस्कान ही आपकी पहचान है।  एक अन्य ने लिखा- यह ड्रेस आप पर शूट कर रही है। प्रियंका के पैरों को देखकर भी कई फैंस ने उनकी तारीफ की है। एक ने लिखा- उनके पैरों को देखो, क्या पोज है। दूसरे फैन ने लिखा- मैंने ये ट्राई किया था, गिर गई और फ्रेक्चर हो गया। आप कूल हो जो ये कर पा रही हो। 

310

हाल ही में उन्होंने करियर के शुरुआती दौर की अपनी एक अनदेखी फोटो शेयर की थी, जिसमें वह वाइट बिकिनी में नजर आ रही थी। मजेदार यह है कि प्रियंका बिकिनी के साथ बिंदी लगाए दिख रही थी। यह फोटो तब की है जब वे 19 साल की थी। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा था- शर्म? मैंने इस बारे में कभी नहीं सुना। साथ उन्होंने बिंदी और बिकिनी लिखकर इसे हैशटैग #BindisAndBikinis किया है। 

410

कुछ दिन पहले प्रियंका अपनी किताब अनफिनिश्ड में किए गए इंटरेस्टिंग खुलासों को लेकर चर्चा में आई थी। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी टीवी एंकर ओपरा विनफ्रे को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने ऐसी-ऐसी बातें बताईं कि फिर से चर्चा में आ गईं। 

510

प्रियंका चोपड़ा ने ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू में अपनी किताब Unfinished के अलावा अपने बचपन और दूसरे मुद्दों पर बात की। इंटरव्यू में ओपरा ने जब प्रिंयका को बचपन में मिली स्प्रिचुअल चीजों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि भारत में रहते हुए आध्यात्म से न जुड़ पाना बेहद कठिन है। आप ठीक कह रही हैं। तमाम धर्मों के साथ जो हमारे आसपास हैं, ये वहां के लोगों में समाया हुआ है।

610

प्रियंका ने आगे कहा था- मैं एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी हूं। जब मैं स्कूल गई, तो मैं क्रिश्चिएनिटी के बारे में जानती थी। मेरे पिता एक मस्जिद में गाया करते थे, मुझे इस्लाम के बारे में पता था। मैं एक हिंदू फैमिली में पली-बढ़ीं, इसलिए इस बारे में भी मुझे पता था। तो इस तरह आध्यात्म भारत का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, जिसे आप नकार नहीं सकते।

710

प्रियंका की बातें सुनकर अब लोग सोशल मीडिया पर उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने लगे। एक शख्स ने पूछा- कौन सी मस्जिद में गाते थे प्रियंका? वहीं एक और शख्स ने कहा- बिल्कुल सही। मैंने खुद बहुत से लोगों को गाते देखा है, लेकिन वो मस्जिद नहीं दरगाह है, जहां लोग गाते हैं। एक और यूजर ने कहा- वाह! मस्जिदों में गाने की इजाजत होती है? ये तो मुझे पता ही नहीं था। बहन क्या तुम हमें अपने संघर्ष के बारे में और कुछ बता सकती हो? एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा- प्रियंका के पिता मस्जिद में गाते थे। कोई मुझे उस मस्जिद का नाम बता दो प्लीज।

810

बता दें कि प्रियंका फिल्मों में एक्ट‍िंग के अलावा प्रोडक्शन भी करती हैं। पर्पल पेबल्स प‍िक्चर्स नाम से एक्ट्रेस का प्रोडक्शन हाउस है। इसके बैनर तले वो वेंट‍िलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज प‍िंक, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं।

910

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से दिसंबर, 2018 में शादी की थी। दोनों की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी के बाद कपल ने तीन अलग-अलग रिसेप्शन दिए थे, जिनमें बॉलीवुड, उद्योग और राजनीतिक जगत की हस्तियां पहुंचीं थीं।

1010

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग लंदन में खत्म कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने दूसरी फिल्म मैट्रिक्स की भी शूटिंग खत्म कर ली है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'वी कैन बी हीरोज', 'द मैट्र‍िक्स 4' शामिल है। इससे पहले प्रियंका फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं।

Recommended Stories