मैगजीन से बातचीत में उन्होंने अपनी दादी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने कहा था, "मेरी मां की सभी बहनें एकेडमिक्स थीं और मेरे पापा सर्जन होने के साथ-साथ फ्री थिंकिंग क्रिएटिव, म्यूजिशियन और आर्टिस्ट भी थे। दादी हमेशा मेरे बारे में कहती थी कि इससे कौन शादी करेगा? वह खाना नहीं बना पाती। इस पर पापा कहते थे, 'मैं उसके साथ कुक भेज दूंगा। उसे किचन में जाने की जरूरत नहीं है।'