एक रिपोर्ट के अनुसार गुलजार की फिल्म आंधी की शूटिंग के बाद फिल्म की यूनिट पार्टी कर रही थी। इस फिल्म में लीड स्टार सुचित्रा सेन और संजीव कुमार थे। पार्टी में संजीव कुमार नशे की हालत में सुचित्रा के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद गुलजार, सुचित्रा को उनके कमरे में छोड़ने जा रहे थे, उसी वक्त राखी वहां पहुंच गई। गुलजार को सुचित्रा के साथ देखकर राखी गुस्सा हो गई और दोनों के बीच लड़ाई हो गई।