रघुवीर यादव की पत्नी का आरोप, दूसरे की पत्नी के साथ रहता है पति, इस एक्ट्रेस से भी रहा अफेयर
मुंबई. फिल्म 'लगान' में काम कर चुके रघुवीर यादव की शादी टूटने की कगार पर पहुंची गई है। दरअसल, रघुवीर यादव की पत्नी पूर्णिमा ने मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है। बता दें कि पूर्णिमा और रघुवीर पिछले 25 साल से अलग-अलग रह रहे हैं। हाल ही में रघुवीर यादव की पत्नी पूर्णिमा ने स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में अपने पति के दूसरी महिलाओं के साथ संबंधों को लेकर खुलासा किया है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2020 11:38 AM / Updated: Mar 04 2020, 10:26 AM IST
पूर्णिमा ने कहा कि उनके पति का एक दूसरी एक्ट्रेस के साथ अफेयर रह चुका है। पूछे जाने पर उन्होंने नंदिता दास का नाम लिया। इतना नहीं उनकी पत्नी ने कहा कि उनके पति ने कोर्ट में यह बात भी स्वीकार की है कि वह संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी अचरेजा के साथ लिव-इन में रहते थे। और दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है।
बता दें कि पूर्णिमा और रघुवीर पिछले 25 साल से अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों का 30 साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अबीर है। रघुवीर यादव का बेटा भी फिलहाल मां के साथ ही रहता है। बता दें कि पूर्णिमा ने तलाक के साथ ही 1 लाख रुपए का अंतरिम मेंटेनेंस और 10 करोड़ रुपए की एलिमनी की डिमांड भी की है।
रघुवीर की पत्नी ने कहा कि शादी के करीब सात साल बाद दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगीं। जब रघुवीर ने राज बरोत के सीरियल में काम शुरू किया तभी वो एक महिला के प्यार में पड़ गए थे। यह पूछे जाने पर कि वो महिला कौन है? तब उन्होंने एक्ट्रेस नंदिता दास का नाम लिया। इतना ही नहीं पूर्णिमा का आरोप है कि रघुवीर उनके परिवार से मिलकर उनका तलाक भी कराने गए थे। वे इसके लिए जबलपुर गए। तलाक के बाद वे नंदिता से शादी करना चाहते थे। लेकिन बाद में नंदिता ने रघुवीर को छोड़ दिया क्योंकि वो किसी ओर से प्यार करने लगी थी।
पूर्णिमा ने बताया कि वे हमेशा अपने बेटे के बारे में सोच कर तलाक के लिए आगे नहीं बढ़ीं क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि रघुवीर अब लौटकर आएगा। लेकिन अब वक्त बदल गया है। उन्होंने बताया वह अपने बेटे के साथ मुंबई के अंधेरी रहती हैं।
इंटरव्यू के दौरान पूर्णिमा ने आरोप लगाया कि नंदिता से अफेयर खत्म होने के बाद रघुवीर गोरेगांव में एक फ्लैट में रहने लगे। वहीं पास में एक्टर संजय मिश्रा रहते थे। दोनों में जल्द ही दोस्ती हो गई। संजय अक्सर उन्हें लंच और डिनर के लिए अपने फ्लैट पर बुलाने लगे। इसी बीच रघुवीर, संजय की पत्नी के करीब हो गए। इतना ही नहीं संजय की पत्नी कुछ दिनों बाद प्रेग्नेंट हो गईं। इसके बाद उन्होंने संजय मिश्रा से तलाक मांगा।
बता दें कि पूर्णिमा अंतरराष्ट्रीय कथक डांसर हैं। वह कथक डांसर बिरजू महाराज की स्टूडेंट हैं। इसी बीच उनकी मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दौरान रघुवीर से हुई थी, जो उस समय स्ट्रगलिंग एक्टर थे। दोनों ने मध्यप्रदेश के रघुवीर के गांव में शादी कर ली।
पूर्णिमा ने अपनी अर्जी में बताया है कि उन्हें 1995 में शक हुआ था कि उनके पति का अपनी को-स्टार से संबंध है लेकिन वह इस शादी को बचाने की कोशिश करती रहीं। उस समय रघुवीर ने जबलपुर में तलाक की अर्जी लगा दी थी। कई साल बाद उन्होंने अपनी ये अर्जी वापस ले ली थी।
रघुवीर, पूर्णिमा को हर महीने 40 हजार रुपए बतौर मेंटेनेंस देते हैं। पूर्णिमा का आरोप है कि पेमेंट कभी भी समय पर नहीं मिलता। इतना ही नहीं, पूर्णिमा ने यह आरोप भी लगाया है कि मेंटेनेंस से बचने के लिए यादव ने अपनी ज्यादातर संपत्ति रोशनी के सुपुर्द कर दी है। बता दें कि रोशनी 'बनेगी अपनी बात' सीरियल में काम कर चुकी है।
एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में रघुवीर यादव ने कहा, "मामला बायस्ड है। इसलिए किसी भी तरह का कमेंट करना ठीक नहीं होगा। हालांकि आजकल किसी की भी इमेज खराब करके सहानुभूति पाना आम बात हो गई है। फिर भी मुझे ज्यूडिशरी पर पूरा यकीन है।"
रघुवीर यादव की यादगार फिल्मों की बात करें तो इनमें सलाम बॉम्बे, धारावी, रुदाली, बैंडिट क्वीन, 1942 ए लव स्टोरी, खामोशी, लगान, अशोका, वॉटर, फिराक, पीपली लाइव, पीकू, सुई धागा, रोमियो अकबर वॉल्टर और आधार प्रमुख हैं।