Published : Apr 12, 2020, 05:27 PM ISTUpdated : Apr 15, 2020, 01:00 PM IST
मुंबई। राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली दूसरी बार मां बन गई हैं। 11 अप्रैल शनिवार को डिंपी ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। यह खुशखबरी डिंपी ने सोशल मीडिया पर शेयर की। डिंपी ने बच्चे के पैरों की फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनके घर में एक नन्हा मेहमान आया है। डिंपी ने लिखा- 'ईस्टर ईव पर जन्मा बनी ब्लू...आर्यन रॉय। बता दें कि डिंपी ने दुबई बेस्ड इंजीनियर रोहित रॉय से 2015 में शादी की थी।
डिंपी गांगुली कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के आठवें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इस सीजन में उनके एक्स-हसबैंड राहुल महाजन की एंट्री भी विशेष सीक्वेंस के तहत हुई थी और दोनों के बीच कि नजदीकियां खूब चर्चा में रही थीं।
29
डिंपी ने 2010 राहुल महाजन से शादी की। हालांकि शादी के तीन साल आपसी मनमुटाव के चलते 2013 में राहुल और डिम्पी अलग हो गए थे। फरवरी, 2013 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद डिंपी ने 27 नवंबर, 2015 को रोहित रॉय से दूसरी शादी कर ली।
39
बता दें कि शादी के 7 महीने बाद ही जून, 2016 में डिंपी और रोहित पहली बार पेरेंट बने थे। उनके घर बेटी रियाना का जन्म हुआ। पहली बेटी के जन्म के चार साल बाद डिंपी दोबारा मां बनी हैं।
49
डिंपी ने दिसंबर, 2019 में अपनी प्रेग्नेंसी की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखा था-'मां बनना मेरी एक और उपलब्धि है। मैं आने वाले कल को एक आकार दे रही हूं और इसके लिए मैं खुद को एक जिम्मेदार इंसान मानती हूं।
59
बिग बॉस 8 में डिंपी की को-कंटेस्टेंट रहीं डियांड्रा सोर्स ने कमेंट कर डिंपी को बधाई दी है।
69
उनके अलावा विंदु दारा सिंह ने भी डिंपी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- 'अच्छे दिन में उसका जन्म हुआ है। तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को बधाई।
79
2010 में 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' के बाद डिंपी टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस बनीं। इसी शो को जीतने के बाद उनकी शादी राहुल महाजन से हुई थी।
89
डिंपी अब तक 'जोर का झटका: टोटल वाइपआउट', 'नच बलिए 5', 'वेलकम : बाजी मेहमान नवाजी की' और 'बिग बॉस 8' जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं।
99
बेटी रियाना के साथ डिंपी और उनके हसबैंड रोहित रॉय।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।