यही नहीं, दिलीप कुमार ने इस फिल्म के किसिंग सीन की तुलना अपनी फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के उस सीन से की थी, जिसमें सलीम, अनारकली के चेहरे पर पंख फेरता है। उन्होंने 'राजा हिंदुस्तानी' की तारीफ करते हुए कहा था कि यह सीन बहुत कोमल था जिसे उतने ही नाजुक तरीके से फिल्माया गया है। दिलीप साहब की इस तारीफ से वो बहुत खुश हुए थे।'