मुंबई. लेजेंडरी एक्टर रजनीकांत (rajinikanth) 70 साल के गए हैं। 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू में जन्में रजनी के फैंस के लिए ये दिन किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता। लेकिन फैंस के दिलों में जगह बनाने और यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करती पड़ी थी। ज्यादातर लोग ये बात जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले रजनीकांत एक बस कंडक्टर हुआ करते थे, लेकिन फिल्मों में उनकी एंट्री कैसे हुई इस बात से अब भी लोग अनजान हैं। रजनीकांत को सबसे पहला ब्रेक 1975 में 25 साल की उम्र में मिला। फिल्म थी तमिल मूवी अपूर्व रागंगल जिसमें कमल हासन लीड रोल में थे। डायरेक्टर के बालचंदर की इस फिल्म में रजनीकांत ने महज 15 मिनट का रोल किया था, जिसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया था। उस वक्त किसी ने भी ये नहीं सोचा होगा कि ये सिंपल सा आदमी एक दिन सुपरस्टार बनेगा। उनके जन्मदिन के मौके पर आज आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। दरअसल, ये किस्सा अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) से जुड़ा है।