Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव

मुंबई. साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 71 साल के हो गए  हैं। उनका जन्म 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरु में हुआ था। वैसे आपको बता दें कि रजनीकांत का जन्मदिन उनके फैन्स के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है। गरीब परिवार में जन्मे रजनीकांत ने अपनी मेहनत और कड़े संघर्ष की बदौलत टॉलीवुड में ही नहीं बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया। साउथ में तो उनको थलाइवा और भगवान कहा जाता है। उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। वैसे, आपको बता दें कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। डायरेक्टर के बालचंदर की तमिल मूवी अपूर्व रागंगल में रजनीकांत ने महज 15 मिनट का रोल किया था, जिसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया था। उस वक्त किसी ने भी ये नहीं सोचा होगा कि ये सिंपल सा आदमी एक दिन सुपरस्टार बनेगा। उनके जन्मदिन के मौके पर आपको एक मजेदार किस्सा बताने जाने रहे है तो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से जुड़ा है, नीचे पढ़ें...

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 3:22 AM IST
18
Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव

रजनीकांत का एक पुराना इंटरव्यू मे बताया था कि वे एक फिल्म में बच्चन बहू के साथ रोमांस करते समय बेहद डर गए थे। और ये डर की वजह उनके दोस्त अमिताभ बच्चन थे। बता दें कि अमिताभ और रजनीकांत में गहरी दोस्ती हैं। 

28


रजनीकांत ने ऐश के फिल्म 'एथिरन-द रोबोट' में रोमांस किया था। अपने सबसे करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन की बहू होने के नाते उनके साथ रोमांटिक सीन करने में थोड़ा असहज थे और एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

38

रजनीकांत ने कहा था- लोगों को उनकी सुंदरता देखने के लिए फिल्म देखनी चाहिए और उनकी डांसिंग स्किल्स भी बेहतरीन हैं। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि वह ऐश्वर्या राय के साथ साथ रोमांटिक सीन करने में असहज थे।

48

उन्होंने बताया था- मैं लव सीन्स करने में सहज नहीं था। वह एक कलाकार है, एक जन्मजात कलाकार है, लेकिन मैं डर गया क्योंकि मुझे लगा कि अभिताभ जी कहेंगे 'खबरदार रजनी।

58

रजनीकांत ने ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- वह सौंदर्य से भरपूर है। वह हमेशा सुंदर दिखती हैं। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या खुद को बहुत ही सलीके से कैरी करती हैं। ऐश्वर्या बिना मेकअप के ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। फिल्म में एक सीन में जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आती हैं।

68

रजनीकांत भले ही सुपरस्टार हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी सादगी से रहते हैं। हर फिल्म रिलीज होने के बाद वह हिमालय पर मेडिटेशन के लिए चले जाते हैं। वे सुपरस्टार हैं। उनके नाम से ही फिल्म बिक जाती है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने नियम बना रखा है कि अगर फिल्म न चले तो वह पैसा वापस कर देते हैं।

78

रजनीकांत सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजनीकांत ने फिल्म कबाली के लिए 40 से 60 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। वहीं 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 के लिए भी रजनीकांत ने करीब 80 करोड़ फीस ली थी। 

88

रजनीकांत को 2000 में भारत सरकार ने पद्मभूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। रजनीकांत ने 1975 में फिल्म अपूर्व रागंगल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अंधा कानून, गिरफ्तार, चालबाज, भगवान दादा, गैर कानूनी, इंसाफ कौन करेगा, कबाली, दरबार और शिवाजी द बॉस जैसी कई फिल्मों में काम किया। 

 

ये भी पढ़ें -
आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले,  Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट

खुले बाल और फूलों के गहने पहन Katrina Kaif ने लगाई Vicky Kaushal को हल्दी, बेहद खुश दिखा कपल

बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar

Dilip Kumar Birthday: सगाई के दिन Saira Banu को छोड़ चले गए थे ट्रेजडी किंग, ये थी चौंकाने वाली वजह

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos