आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपने जिगरी दोस्त Amitabh Bachchan से खौफ खा गए थे रजनीकांत, जानें पूरा मामला

मुंबई. साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikant) को फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड दादा साहेब फाल्के अवार्ड (Dada Saheb Phalke Award) मिलेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवार्ड तीन मई को दिया जाएगा। 12 दिसंबर, 1950 को रजनीकांत का जन्म बेंगलुरु के मराठी परिवार में हुआ था। गरीब परिवार में जन्मे रजनीकांत ने अपनी मेहनत और कड़े संघर्ष की बदौलत टॉलीवुड में ही नहीं बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया। इसी बीच रजनीकांत से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2021 12:40 PM IST

19
आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपने जिगरी दोस्त Amitabh Bachchan से खौफ खा गए थे रजनीकांत, जानें पूरा मामला

रजनीकांत को सबसे पहला ब्रेक 1975 में 25 साल की उम्र में मिला। फिल्म थी तमिल मूवी अपूर्व रागंगल जिसमें कमल हासन लीड रोल में थे। डायरेक्टर के बालचंदर की इस फिल्म में रजनीकांत ने महज 15 मिनट का रोल किया था, जिसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया था। उस वक्त किसी ने भी ये नहीं सोचा होगा कि ये सिंपल सा आदमी एक दिन सुपरस्टार बनेगा।

29

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं। ऐश ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इन्हीं में से एक हैं रजनीकांत। रजनीकांत ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि वे एक फिल्म में बच्चन बहू के साथ रोमांस करते समय बेहद डर गए थे। और ये डर की वजह उनके दोस्त अमिताभ बच्चन थे। बता दें कि अमिताभ और रजनीकांत में गहरी दोस्ती हैं।

39

रजनीकांत ने ऐश के फिल्म 'एथिरन-द रोबोट' में रोमांस किया था। अपने सबसे करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन की बहू होने के नाते उनके साथ रोमांटिक सीन करने में थोड़ा असहज थे और एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

49

रजनीकांत ने कहा था- लोगों को उनकी सुंदरता देखने के लिए फिल्म देखनी चाहिए और उनकी डांसिंग स्किल्स भी बेहतरीन हैं। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि वह ऐश्वर्या राय के साथ साथ रोमांटिक सीन करने में असहज थे।

59

उन्होंने बताया था, 'मैं लव सीन्स करने में सहज नहीं था। वह एक कलाकार है, एक जन्मजात कलाकार है, लेकिन मैं डर गया क्योंकि मुझे लगा कि अभिताभ जी कहेंगे 'खबरदार रजनी'।'

69

रजनीकांत ने ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- वह सौंदर्य से भरपूर है। वह हमेशा सुंदर दिखती हैं। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या खुद को बहुत ही सलीके से कैरी करती हैं। रजनीकांत ने कहा था- ऐश्वर्या बिना मेकअप के ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। फिल्म में एक सीन में जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आती हैं।

79

बता दें कि फिल्म एथिरन 2010 में रिलीज हुई थी, जिसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया था। यह एथिरन फ्रेंचाइज की पहली फिल्म थी। लीड रोल में रजनी-ऐश के अलावा डैनी डेंजोगपा भी थे।

89

रजनीकांत को उनके फैन्स भगवान मानते हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रजनीकांत को काफी संघर्ष करना पड़ा। रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। तमिल और हिन्दी फिल्मों में दमदार एक्टिंग कर रजनीकांत ने करोड़ों प्रशंसक बना लिए हैं। एक समय में कंडेक्टर का काम करने वाले रजनीकांत एशिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं।

99

कहा जाता है कि रजनीकांत ने फिल्म कबाली के लिए 40 से 60 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। वहीं, फिल्म 2.0 के लिए भी रजनीकांत ने करीब 80 करोड़ फीस ली थी। बता दें कि 1985 में रजनीकांत ने 100 फिल्में पूरी कीं। श्री राघवेंद्र रजनीकांत की 100वीं फिल्म थी और इसमें उन्होंने हिंदू संत राघवेंद्र स्वामी का रोल किया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos