Published : Apr 10, 2020, 03:54 PM ISTUpdated : Apr 14, 2020, 10:05 AM IST
मुंबई. बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कई सुपरस्टर के साथ सिल्वर स्क्रीन भी शेयर की है। इन्हीं में से एक सुपरस्टार है रजनीकांत। रजनीकांत जहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं वहीं उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। इन्हीं में से एक फिल्म है रोबोट। इस फिल्म में रजनीकांत की हीरोइन थी ऐश्वर्या राया। और आपको बता दें कि ऐश्वर्या की वजह से ही रजनीकांत को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। बता दें कि रजनीकांत अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वहीं, फिलहाल ऐश्वर्या के पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हां, वे एक साउथ की फिल्म में काम कर रही है।
रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 10 साल पहले आई फिल्म 'रोबोट' में साथ काम किया था। मलेशिया में फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने किस्सा सुनाया था। इसमें उन्होंने बताया था कैसे एक पड़ोसी ने उनके बाल झड़ने और ऐश्वर्या के साथ काम करने पर उनका मजाक उड़ाया था।
27
रजनीकांत ने बताया था कि पड़ोसी के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि बाल तो सारे चले गए। फिर पडोसी ने पूछा था कि फिल्म में हीरोइन कौन है।
37
रजनीकांत ने उस पड़ोसी किराएदार को बताया कि वह ऐश्वर्या राय के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। इस पर वह उन्हें 10 मिनट तक शॉक्ड होकर घूरता रहा।
47
रजनीकांत ने बताया कि बाद में उन्होंने उसे आपस में अपने घर पर बात करते सुना कि ऐश्वर्या राय, अभिषेक और अमिताभ बच्चन को क्या हो गया है कि वह इनकी हीरोइन बन रही हैं।
57
बता दें कि 'रोबोट' फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। यहां तक कि हॉलिवुड फिल्म Avengers: Age of Ultron भी इससे इंस्पायर्ड है।
67
वैसै आपको बता दें कि फिल्म एथिरन, जिसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया था। यह एथिरन फ्रेंचाइज की पहली फिल्म थी और इसमें लीड रोल में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय थे।
77
ऐश्वर्या 2007 में बच्चन परिवार के घर की बहू बनी थी। उन्होंने 14 जनवरी 2017 को सगाई की घोषणा की थी और 20 अप्रैल, 2017 को अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।