कभी इस एक्टर को 20 दिनों तक सिर्फ गाजर और काली कॉफी पीकर गुजारा करना पड़ा था, ये थी वजह

मुंबई. राजकुमार राव ने शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म हरियाणा के गुरुग्राम में 31 अगस्त, 1984 को हुआ था। उनका असली नाम राज कुमार यादव है। एक्टर में अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म 'लव सैक्स और धोखा' (2010) में की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में 'स्त्री', 'न्यूटन', 'शादी में जरूर आना' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर को कभी 20 दिनों तक सिर्फ गाजर और काली कॉफी पीकर गुजारा करना पड़ा था तो आइए हम आपको बताते हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2019 12:31 PM IST
15
कभी इस एक्टर को 20 दिनों तक सिर्फ गाजर और काली कॉफी पीकर गुजारा करना पड़ा था, ये थी वजह
राजकुमार राव ने फिल्म 'ट्रैप्ड' के लिए काफी पसीना बहाया था। इस फिल्म में राजकुमार का किरदार गलती से अपने ही घर में कैद हो जाता है और उसके पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं होता। राव चाहते तो इस किरदार को रियल लुक देने के लिए सिर्फ एक्टिंग का सहारा ले सकते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए कठोर रास्ता चुना।
25
कई दिनों तक एक ही जगह बंद रहने और खाना-पीना न मिलने पर एक इंसान की हालत कैसी हो जाती है, इस भाव को दिखाने और महसूस करने के लिए राजकुमार राव ने भी वैसी ही स्थिति में रहना पसंद किया और 20 दिनों तक सिर्फ गाजर खाई और काली कॉफी पी।
35
इसका खुलासा राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में किया था। बता दें 'ट्रैप्ड' को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था। इस के लिए राजकुमार राव को फिल्मफेयर क्रिटिक्स फोर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था।
45
राजकुमार राव आज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं, उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो अपने दम पर किया है। राजकुमार एक मिडल क्लास ज्वॉइंट फैमिली से आते हैं।
55
एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि उनका बचपन संघर्षों से भरा रहा है जहां उन्हें अपनी जरूरत की चीजें लेने के लिए भी कई बार सोचना पड़ता था। उन्होंने बताया था कि एक बार उनके एक टीचर ने 2 साल तक उनकी स्कूल फीस भरी थी। वहीं अब खबरों की मानें तो राजकुमार अपनी फिल्म के लिए अब 7-8 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos