'अलीगढ़', 'शाहिद', 'बरेली की बर्फी', 'स्त्री' और 'न्यूटन' जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में खास जगह बनानेवाले राजकुमार अपने हर रोल को पर्फेक्शन के साथ निभाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'शाहिद' में वकील शाहीद आजमी का रोल प्ले किया, जिसके लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं, 'न्यूटन' में चुनाव अधिकारी तो 'बरेली की बर्फी' में प्रीतम विद्रोही किरदार निभाकर उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया।