जब चेहरे पर गुलाबजल लगाकर ऑडिशन देने जाता था 'स्त्री' का एक्टर, दिलचस्प है वजह

मुंबई. राजकुमार राव 31 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। गुड़गांव में जन्मे राजकुमार राव आज भले ही सुपरस्टार हों लेकिन उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत की है। कड़े संघर्षों के बाद आज वो अच्छे मुकाम पर हैं। संघर्षों के दिनों में उन्हें ये तक नहीं पता था कि ऑडिशन देने जाने के लिए कैसे कपड़े पहनने हैं और सुंदर दिखने के लिए क्या करें? 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 3:40 AM IST
16
जब चेहरे पर गुलाबजल लगाकर ऑडिशन देने जाता था 'स्त्री' का एक्टर, दिलचस्प है वजह

राजकुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान से पढ़ाई की और फिर अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गए।

26

राजकुमार ने अपने करियर की शुरुआत 'रण', 'लव सेक्स और धोखा' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी फिल्मों से की। इन फिल्‍मों में उन्‍हें नोटिस किया गया और फिर फिल्म 'काय पो छे' से उनके हिस्‍से सफलता आई।

36

जब राजकुमार को फिल्मी करियर की शुरुआत में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने मां के कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग बदल दी। Rajkumar Rao की जगह वह Rajkummar Rao लिखने लगे। उनका असली नाम राजकुमार यादव है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।

46

'अलीगढ़', 'शाहिद', 'बरेली की बर्फी', 'स्त्री' और 'न्यूटन' जैसी फिल्मों से इंडस्‍ट्री में खास जगह बनानेवाले राजकुमार अपने हर रोल को पर्फेक्‍शन के साथ निभाने के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने 'शाहिद' में वकील शाहीद आजमी का रोल प्‍ले किया, जिसके लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं, 'न्यूटन' में चुनाव अधिकारी तो 'बरेली की बर्फी' में प्रीतम विद्रोही किरदार निभाकर उन्‍होंने हर किसी का दिल जीत लिया।

56

फिल्मों में काम पाने के संघर्ष के दौरान राजकुमार के पास पैसे नहीं होते थे। एक इंटरव्यू में उन्‍होंने बताया था कि स्‍ट्रगल के दिनों में उन्‍हें हर महीने 15 से 20 हजार रुपए की जरूरत होती थी। वह अपने हिस्से से 7 हजार रुपए किराए में देते थे। एक बार तो ऐसा हो गया था कि उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपए थे और उनके दोस्त के पास 23 रुपए।

66

राजकुमार की मानें तो पैसों की तंगी के कारण उनके टीचर ने 2 साल तक उनकी फीस भरी थी। वह मुंबई में अपने दोस्त की बाइक से ऑडिशन देने जाया करते थे और जानते नहीं थे कि अच्छा दिखने के लिए क्या पहनना होता है। इन सब बातों की परवाह किए बिना राजकुमार चेहरे पर गुलाबजल लगा लेते थे और सोचते थे कि इससे वह अच्छे दिखने लगेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos