दूसरों की जूठन खाकर बड़ी हुई ये एक्ट्रेस, नाचने पर पिटाई करते थे मामा, दर्दभरी है संषर्ष की कहानी

मुंबई. बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (rakhi sawant) 42 साल की हो गई है। उनका जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ। राखी आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से भले ही न सही, लेकिन अपनी डांसिंग से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर नेम और फेम हासिल कर लिया हो लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। गरीबी से लेकर मार पिटाई तक राखी ने अपनी जिंदगी में कई ऐसे दर्द झेले हैं। शायद कम ही लोग जानते हं कि राखी का असली नाम नीरू भेड़ा है। इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 9:21 AM IST / Updated: Nov 26 2020, 10:12 AM IST
19
दूसरों की जूठन खाकर बड़ी हुई ये एक्ट्रेस, नाचने पर पिटाई करते थे मामा, दर्दभरी है संषर्ष की कहानी

कुछ साल पहले राखी राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में गई थी, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी का दर्द बयां किया था। ये दर्द बयां करते-करते वे फूट-फूटकर रोने लगी थी। 

29

राखी ने बताया था- हाथ कापंते हैं मेरे। सच्चाई बताना दिल गवारा नहीं करता। बहुत ही गरीबी में मैं पली बढ़ी। जब मैं मां के पेट में थी तो मेरी मां पत्थरों पर खाना बनाती थी।

39

राखी ने बताया था कि बचपन में हमारे पास खाने के लिए नहीं होता था। पड़ोसी जो खाना फंकते थे मां ने वो खाना हमें खिलाकर बड़ा किया। मेरी मां अस्पताल में आया थीं।

49

राखी ने एक बार खुलासा किया था कि उनके परिवार ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जाने की इजाजत कभी नहीं दी थी।

59

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें बचपन से डांस और एक्टिंग का बहुत शौक था, लेकिन अगर वो डांस करती थीं तो उनके मामा उन्हें बहुत मारते पीटते थे। क्योंकि उनके खानदान में लड़कियों को डांस करने की अनुमति नहीं थी। 

69

राखी ने बताया था कि उन्हें हमेशा से इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना था लेकिन माता-पिता उनकी शादी कराना चाहते थे। इसलिए वो घर से भाग गईं थीं। वे अपने मां-बाप के पैसे चोरी करके भागी थीं। घर से भागने के बाद राखी के परिवार के उनसे रिश्ता तोड़ा दिया था जिसके बाद वो एकदम अकेली पड़ गईं थीं।

79

इंडस्ट्री में आने के लिए राखी ने घर तो छोड़ दिया था, लेकिन उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था, नहीं पता था कि फोटोशूट कैसे होता है, न ही वो पढ़ी लिखी थीं, न ही उन्हें ये पता था कि आइटम सॉन्ग क्या होता है, वो बस ऑडिशन देने चले जाती थीं क्योंकि वो हीरोइन बनना चाहती थीं।

89

उन्होंने बताया कि यहां तक आने के लिए उन्होंने कई रिजेक्शन झेले। कई रिजेक्शन झेलने के बाद राखी ने अपनी सर्जरी करवाने का फैसला किया। राखी ने नाक और ब्रेस्ट की सर्जरी करवाई। उसके बाद वो फिर से ऑडिशन देने गईं। इसके बाद राखी को कुछ फिल्मों जैसे जोरू का गुलाम, जिस देस में गंगा रहता है, ये रास्ते, में छोटे मोटे रोल्स ऑफर हुए।

99

2005 में उनका परदेसिया गाना रिलीज हुआ, जो जबरदस्त हिट हुआ। ये पुराने गाने का रीमिक्स था। इस गाने ने राखी को आइटम गर्ल के नाम से मशहूर कर दिया। राखी का ये गाना रातों रात हिट हो गया, उसके बाद राखी को काम मिलने लगा। अब तक को राखी बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दे चुकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos