शूटिंग से पहले लक्ष्मण को जानबूझकर गुस्सा दिलाते थे रामानंद सागर, भड़काने के लिए करते थे ये काम
मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच इन दिनों दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल्स ने पॉपुलैरिटी में सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खासकर रामानंद सागर की रामायण को तो लोग अब भी सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वैसे रामायण की कामयाबी का क्रेडिट इसके डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले, संगीत और कलाकारों की एक्टिंग को जाता है। रामायण के हर एक किरदार और उसे निभाने वाले कलाकार इतना पॉपुलर हुए कि इन्हें अब तक भगवान के रूप में ही पूजा जाता है। वैसे, रामायण के साथ ही इससे जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी सामने आ रहे हैं।
Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 1:10 PM IST / Updated: Apr 16 2020, 12:06 PM IST
रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले उन्हें शत्रुघ्न के किरदार के लिए बुलाया गया था, हालांकि बाद में उन्होंने लक्ष्मण के किरदार को निभाकर उसे यादगार बना दिया।
सुनील लहरी के मुताबिक, लक्ष्मण के किरदार को यादगार बनाने का श्रेय रामानंद सागर जी को जाता है। शूटिंग के दिनों को याद करते हुए सुनील लहरी ने बताया कि रामानंद जी शूटिंग में इतने खो जाते थे कि कई बार वो खाना खाना भी भूल जाते थे। चूंकि उस वक्त हम लोग यंग थे तो बहुत जोरों की भूख लगती थी।
जब हमें शूटिंग की वजह से वक्त पर खाना खाने का मौका नहीं मिलता था तो मैं भड़क जाता था। इसके बाद रामानंद सागर मेरे गुस्से का इस्तेमाल शूटिंग के दौरान सीन में रियलिटी लाने के लिए करते थे।
सुनील लहरी के मुताबिक, रामानंद सागर मुझे जानबूझकर गुस्सा दिलाते थे। इससे स्क्रीन पर लक्ष्मण का गुस्सा दिखाने में काफी मदद मिलती थी, क्योंकि नेचरल गुस्से में ही मैं लक्ष्मण के सीन की शूटिंग करता था।
बता दें कि रामायण में अरुण गोविल का किरदार जहां शांत और सौम्य था, वहीं लक्ष्मण छोटी-छोटी बातों में भी उत्तेजित हो जाते हैं। ऐसे में सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाकर इसे जीवंत बना दिया।
बता दें, रामायण में लक्ष्मण का किरदार पहले संजय जोग (भरत) निभाने वाले थे। हालांकि उनके चेहरे के सौम्य भाव और गहरी आंखों की वजह से बाद में वो भरत के रोल के लिए ज्यादा फिट पाए गए। साथ ही वो शो को लंबा वक्त नहीं दे सकते थे, ऐसे में उन्हें लक्ष्मण का रोल नहीं दिया गया।