16 की उम्र में किया डेब्यू, 11 साल पहले छोड़ी एक्टिंग, अब 3 बच्चों को पाल रही सलमान खान की हीरोइन

Published : Jun 05, 2021, 11:43 AM IST

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म जुड़वा (1997) से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रंभा (Rambha) 45 साल की हो गई हैं। 5 जून, 1976 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मी रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है। उन्होंने 1992 में आई तेलुगु फिल्म 'आ ओकट्टी अडक्कु' से डेब्यू किया था। 17 बॉलीवुड और 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं रंभा फिलहाल ग्लैमर की दुनिया से दूर बच्चों की परवरिश में बिजी हैं। रंभा का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने कम उम्र में डेब्यू किया। वे जब 16 साल की थीं, तब मलयाली फिल्म 'सरगम' से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने 1995 में फिल्म 'जल्लाद' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।

PREV
18
16 की उम्र में किया डेब्यू, 11 साल पहले छोड़ी एक्टिंग, अब 3 बच्चों को पाल रही सलमान खान की हीरोइन

रंभा आखिरी बार 11 साल पहले 2010 में आई तमिल फिल्म 'पेन सिंगम' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और इसी साल 8 अप्रैल को कनाडा बेस्ड बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से शादी कर ली। इसके बाद रंभा कनाडा में शिफ्ट हो गईं।

28

शादी के एक साल बाद ही रंभा ने जनवरी, 2011 में बड़ी बेटी लान्या को जन्म दिया। इसके बाद मार्च, 2015 में उनकी छोटी बेटी साशा का जन्म हुआ। 23 सितंबर, 2018 को रंभा ने अपनी तीसरी संतान के रूप में बेटे को जन्म दिया।

38

शादी के कुछ सालों बाद ही रंभा और उनके पति के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी थीं, जिसके चलते दोनों अलग हो गए थे। खबरें तो यहां तक थी कि रंभा से शादी के वक्त उनके पति पहले से शादीशुदा थे और यह बात उन्होंने रंभा से छुपाई गई। इतना ही नहीं ससुरालवालों ने भी रंभा को खूब परेशान किया और बेटियों से मिलने तक नहीं देते थे।

48

2008 में रंभा के सुसाइड करने की खबर सामने आई थी। दरअसल रंभा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस घटना के बाद ये बात मीडिया में आई थी कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश की है। हालांकि बाद में इस घटना पर रंभा ने खुद सफाई दी थी।

58

रंभा ने इस पर सफाई देते हुए कहा था- उन्होंने कभी सुसाइड करने की कोशिश नहीं की। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रंभा ने बताया था कि उनके घर में लक्ष्मी पूजा थी और उन्होंने पूरे दिन फास्ट रखा था। दूसरे दिन उन्हें शूटिंग पर जाना था और वे थोड़ा सा ब्रेकफास्ट करके शूटिंग पर चली गईं। शूटिंग के दौरान वे बेहोश हो गई और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

68

अब रंभा अपने परिवार के साथ टोरंटों में रहती हैं। ऐसे में सलमान खान के साथ 2018 में उनका रीयूनियन हुआ था। सलमान अपनी फ‍िल्म दबंग के लिए टोरंटों में थे, जब रंभा अपने पति और बेटी के साथ उनसे मिलने पहुंची थीं। उस समय दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

78

रंभा ने 'दानवीर', 'जंग', 'कहर', 'जुड़वां', 'सजना', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन', 'मैं तेरे प्यार में पागल', 'क्रोध', 'बेटी नंबर वन', 'दिल ही दिल में', 'प्यार दीवाना होता है' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

88

रंभा को आज भी सलमान खान की फिल्म जुड़वां के लिए ही याद किया जाता है। लेकिन उन्होंने सलमान के अलावा रजनीकांत, गोविंदा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है। 

Recommended Stories