इसके बाद रमेश सिप्पी ने कई फिल्में बनाई। शान, शक्ति , सागर, अंदाज, जमाना दीवाना समेत कई मूवी बनाई। कुछ पर्दे पर हिट हुई तो कुछ फ्लॉप भी। रमेश सिप्पी की हालिया फिल्म 'शिमला मिर्च' है। इस फिल्म में एक्टर राज कुमार राव, रकुल प्रीत सिंह और हेमा मालिनी लीड रोल नजर आए।