Ramesh Sippy Birthday: 23 साल छोटी लड़की पर आ गया था रमेश सिप्पी का दिल, पहली पत्नी को तलाक दे उठाया था ये कदम

मुंबई. हिंदी सिनेमा को 'शोले' जैसी एक यादगार फिल्म देने वाले निर्माता रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy ) का आज जन्मदिन है। रमेश सिप्पी का जन्म 23 जनवरी, 1947 को कराची पाकिस्तान में हुआ था। मशहूर प्रोड्यूसर जीपी सिप्पी के बेटे ने रमेश सिप्पी ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर मूवी दी। तो चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 23 2022, 06:30 AM IST
19
Ramesh Sippy Birthday: 23 साल छोटी लड़की पर आ गया था रमेश सिप्पी का दिल, पहली पत्नी को तलाक दे उठाया था ये कदम

रमेश सिप्पी के पिता चुकी फिल्म लाइन से जुड़े थे इसलिए छह साल की उम्र से ही फिल्म निर्माण के गुर सीखने के लिए सेट पर जाने लगे थे। उन्होंनेअपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में ही सम्पन्न की है। बंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया।

29

रमेश सिप्पी ने1971 में पहली मूवी 'अंदाज' बनाई। इस मूवी में उस दौर के सुपरस्टार्स राजेश खन्ना और हेमा मालिनी और शम्मी कपूर को लिया था।  यह मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। इस मूवी का गाना जिंदगी एक सफर है सुहाना युवाओं में ऐसा क्रेज पैदा किया कि जब भी वो बाइक पर बैठते थे तो यही गाना गाते थे।

39

 इसके बाद हेमा मालिनी को डबल रोल देते हुए उन्होंने सीता और गीता (1972) के रूप में दो विपरीत स्वभाव की बहनों की अनूठी कहानी थी। यह फिल्म नायिका प्रधान थी और इस तरह की फिल्म बनाना व्यवसाय की दृष्टि से रिस्की था। लेकिन रमेश ने यह जोखिम उठाया और सीता और गीता सुपरहिट रही।

49

इसके बाद सिप्पी साहब ने 'शोले' बनाई जो ऐतिहासिक मूवी बन गया। एक इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने बातया था कि शोले बनाने के लिए उनके पास बजट नहीं था और उन्होंने अपने पिता जीपी सिप्पी से पैसे मांगे थे। उन्होंने रमेश की मदद की और ये फिल्म करीब 3 करोड़ रुपये लगे थे, स्टारकास्ट में मात्र 20 लाख रुपये लगे। यह फिल्म सुपरडुपर हिट साबित हुआ। इस फिल्म से रमेश सिप्पी एक महान निर्देशक बन गए।

59

इसके बाद रमेश सिप्पी ने कई फिल्में बनाई। शान, शक्ति , सागर, अंदाज, जमाना दीवाना समेत कई मूवी बनाई। कुछ पर्दे पर हिट हुई तो कुछ फ्लॉप भी।  रमेश सिप्पी की हालिया फिल्म 'शिमला मिर्च' है। इस फिल्म में एक्टर राज कुमार राव, रकुल प्रीत सिंह और हेमा मालिनी लीड रोल नजर आए।

69

रमेश सिप्पी ने छोटे पर पर्दे के लिए भी काम किया।  विभाजन की त्रासदी पर 'बुनियाद' धारावाहिक बनाया जो की लोगों ने खूब पसंद की। सीरियल के सेट पर ही उनकी मुलाकात किरण जुनेजा से हुई थी।

79

किरण जुनेजा एक सीरियल के ऑडिशन के लिए गई थीं और यहीं उनकी पहली मुलाकात डायरेक्टर रमेश सिप्पी से हुई। रमेश एक सीरियल के लिए ऑडिशन ले रहे थे। यहीं पर पहली ही नजर में रमेश और किरण एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए थे। इसके बाद रमेश और किरण के बीच दोस्ती कायम हो गई।

89

इसके बाद रमेश सिप्पी को किरण से प्यार हो गया और दोनों डेटिंग करने लगे। रमेश पहले से ही शादीशुदा से और किरण से 23 साल बड़े थे। बावजूद इसके वो अपने प्यार को मंजिल देने की ठान ली। चार साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी की। इसके लिए रमेश ने अपनी पहली पत्नी गीता को तलाक दिया और 1986 में किरण के साथ सात फेरे लिए। 

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos