दुल्हन का हाथ थाम 'भल्लालदेव' ने ऐसे लिए थे 7 फेरे, मायकेवालों ने यूं किया था अपनी लाडली को विदा

मुंबई. फिल्म 'बाहुबली' के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से हफ्तेभर पहले ही शादी की है। उनकी शादी की रस्में हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में पूरी हुईं थी। इस क्लोज सेरेमनी में कपल के फैमिली मेंबर्स, कुछ रिश्तेदार, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग शामिल हुए थे। समांथा अक्किनेनी नागा चैतन्य, राम चरण और अलु अर्जुन ने शादी में पहुंचकर राणा और मिहिका को बधाई दी थी। राणा की पत्नी मिहिका ने हाल ही में अपनी शादी से जुड़ी कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में अदा करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल, कपल अपनी न्यूली मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2020 2:29 PM / Updated: Aug 18 2020, 10:07 AM IST
19
दुल्हन का हाथ थाम 'भल्लालदेव' ने ऐसे लिए थे 7 फेरे, मायकेवालों ने यूं किया था अपनी लाडली को विदा

सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि जब राणा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाने के लिए आगे बढ़ते है तो मिहिका ने घरवाले उन्हें गोद में उठा लेते है। ये देख वे हंसने लगती है।

29

दुल्हन मिहिका का हाथ थाम फेरे लेते राणा दग्गुबती।

39

दुल्हन मिहिका को मंगलसूत्र पहनाते राणा।

49

शादी की रस्मों को अदा करते मिहिका और राणा।

59

शादी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए वेन्यू पर सैनिटाइजर स्टैंड और डिस-इन्फेक्टेंट टनल्स लगाए गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया था।

69

शादी की रस्मों के दौरान भी राणा और मिहिका एक दूसरे में खोए नजर आए थे।

79

शादी के लिए राणा दग्गुबती ने व्हाइट धोती कुर्ता पहना था। वहीं, मिहिका बजाज अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे में नजर आईं। लहंगे के साथ उन्होंने लेयर्ड ज्वैलरी पहनी थी।

89

डिजाइनर अनामिका ने बताया कि मिहिका का लहंगा करीब 10 हजार घंटों की मेहनत से कारीगरों ने तैयार किया था। ग्रीम और पिंक कलर के इस लहंगा पर जरदोजी के साथ चिकनकारी और गोल्ड मेंटल वर्क किया गया है। दुपट्टे में भी भारी गोल्ड का काम किया है।

99

मायके से विदा होती राणा की दुल्हन मिहिका।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos