मुंबई. मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट से कुछ फोटोज सामने आई थी जिसमें रणबीर कपूर (ranbir kapoor) अपनी मां नीतू सिंह (neetu singh) और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर ने रणथंभौर के लिए निकले थे। उनके साथ गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (alia bhatt) भी थी। एक साथ सभी को देखकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि नए साल में रणबीर-आलिया सगाई करने वाले है और इसी वजह से पूरा परिवार इकट्ठा हुआ है। रणथंभौर पहुंचने पर दीपिका पादुकोण (deepika padukone) और रणवीर सिंह (ranveer singh) भी इन्हीं लोगों के साथ मस्ती करते दिखे तो इस बात की और पुष्टि हो गई कि रणबीर-आलिय वाकई सगाई कर रहे हैं। लेकिन अब करीना कपूर (kareena kapoor) के पापा रणधीर कपूर (randhir kapoor) पूरी सच्चाई लेकर सामने आए हैं। उन्होंने कपूर खानदान की होने वाली बहू आलिया की रणबीर संग सगाई को लेकर पूरी सच्चाई बताई है।