कपूर खानदान की बहू बनने वाली आलिया की रणबीर से सगाई को लेकर बड़ा खुलासा, करीना के पापा ने बताया सच

मुंबई. मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट से कुछ फोटोज सामने आई थी जिसमें रणबीर कपूर (ranbir kapoor) अपनी मां नीतू सिंह (neetu singh) और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर ने रणथंभौर के लिए निकले थे। उनके साथ गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (alia bhatt) भी थी। एक साथ सभी को देखकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि नए साल में रणबीर-आलिया सगाई करने वाले है और इसी वजह से पूरा परिवार इकट्ठा हुआ है। रणथंभौर पहुंचने पर दीपिका पादुकोण (deepika padukone) और रणवीर सिंह (ranveer singh) भी इन्हीं लोगों के साथ मस्ती करते दिखे तो इस बात की और पुष्टि हो गई कि रणबीर-आलिय वाकई सगाई कर रहे हैं। लेकिन अब करीना कपूर (kareena kapoor) के पापा रणधीर कपूर (randhir kapoor) पूरी सच्चाई लेकर सामने आए हैं। उन्होंने कपूर खानदान की होने वाली बहू आलिया की रणबीर संग सगाई को लेकर पूरी सच्चाई बताई है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2020 11:44 AM IST / Updated: Jan 03 2021, 10:24 AM IST
17
कपूर खानदान की बहू बनने वाली आलिया की रणबीर से सगाई को लेकर बड़ा खुलासा, करीना के पापा ने बताया सच

रणबीर-आलिया की सगाई की बात को रणधीर कपूर ने पूरी तरह से खारिच कर दिया है। उन्होंने कहा ऐसा कुछ भी नहीं है, दोनों की सगाई अभी नहीं हो रही है।

27

रणधीर कपूर ने एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा- यह सच नहीं है। यदि आज रणबीर और आलिया की सगाई होती तो मेरा परिवार मैं भी उनके साथ होता। रणबीर, आलिया और नीतू वहां छुट्टियां बिताने और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गए हैं। उनके एंगेजमेंट की खबरें गलत हैं।

37

बता दें कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, उनके पति और बेटी भी इस वेकेशन में शामिल हैं। दोनों आलिया और रणबीर रणथंभौर के मशहूर होटल अमन ए खास में ठहरे हैं।  रणवीर सिंह और दीप‍िका पादुकोण भी इस वक्त राजस्थान में हैं। वे रणथंभौर के आलीशान होटल वन्यविलास में ठहरे हैं। रणवीर संग रणबीर कपूर और नीतू कपूर की सेल्फी भी सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थी।

47

कुछ दिन पहले ही रणबीर ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि यदि कोरोना का संकट न आया होता तो वह अब तक शादी कर चुके होते।

57

रणबीर ने कहा था- मैं जल्द ही अपनी जिंदगी में इस लक्ष्य को हासिल करना चाहता हूं। बीते सप्ताह कपूर फैमिली की ओर से आयोजित क्रिसमस पार्टी में भी आलिया पहुंची थीं। इसके बाद रणबीर भी भट्ट फैमिली के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। दोनों स्टार 2017 से ही रिलेशनशिप में हैं। 

67

फिलहाल दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मस्त्र के लिए काम कर रहे हैं। यह फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली है। रणबीर और आलिया पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।

77

वहीं, न्यू ईयर मनाने जाने से पहले रणबीर की मम्मी नीतू ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ फोटो शेयर कर उन्हें याद किया था। उन्होंने लिखा- 2020 काफी मुश्किल भरा साल रहा है। जब तुम गए तो मुझे मैं शिकारियों के बीच में पकड़े गए हिरण के जैसे हो गई थी, जिसे ये नहीं समझ में आ रहा था कि अब किधर जाऊं। जुग जुग जियो ने मुझे होप दी और जिंदगी में आगे बढ़ने का साहस दिया लेकिन तभी मुझे कोरोना हो गया। मैंने इतना कुछ तुम्हारे बिना नहीं झेला था। रणबीर और रिद्धिमा तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया मेरे साथ हमेशा बने रहने के लिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos