आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने करीब 5 साल डेटिंग के बाद शादी करने फैसला किया। उन्होंने अपनी शादी को कापी सिम्पल और प्राइवेट रखा था। इसमें वजह 40 लोग ही शामिल हुए थे। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है आलिया ने एक हाथ में वाइन की गिलास पकड़ रखी है तो दूसरा हाथ पति रणबीर कपूर के गले में डाल रखा है। उनके साथ करिश्मा कपूर भी पोज देती दिखी रही है।