एक हाथ में वाइन तो दूसरा हाथ पति के गले में डाले दिखी मिसेज कपूर बनी आलिया भट्ट, मस्ती में नजर आई नीतू सिंह

Published : Apr 17, 2022, 01:11 PM ISTUpdated : Apr 17, 2022, 01:14 PM IST

मुंबई. आलिया भट्ट  (Alia Bhatt) ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए 14 अप्रैल का दिन बहुत खास रहा। कपल इसी दिन शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी में दोनों के परिवारवालों के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। शादी के बाद रणबीर-आलिया ने बीती रात अपने घर वास्तु में एक लैविश पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े अपने कुछ खास दोस्तों को बुलाया था, जिन्हें वे अपनी शादी में नहीं बुला पाए थे। इस पार्टी में सभी ने मिलकर खूब मस्ती की। पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शादी के बाद मिसेस कपूर बनी आलिया भट्ट का अलग ही अंदाज देखने को मिला। अपनी पत्नी को इस हाल में पति रणबीर कपूर का दिल जोरों से धड़कने लगा। नीचे देखें पार्टी की इनसाइड फोटोज... 

PREV
110
एक हाथ में वाइन तो दूसरा हाथ पति के गले में डाले दिखी मिसेज कपूर बनी आलिया भट्ट, मस्ती में नजर आई नीतू सिंह

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने करीब 5 साल डेटिंग के बाद शादी करने फैसला किया। उन्होंने अपनी शादी को कापी सिम्पल और प्राइवेट रखा था। इसमें वजह 40 लोग ही शामिल हुए थे। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है आलिया ने एक हाथ में वाइन की गिलास पकड़ रखी है तो दूसरा हाथ पति रणबीर कपूर के गले में डाल रखा है। उनके साथ करिश्मा कपूर भी पोज देती दिखी रही है।

210

रणबीर कपूर अपनी बड़ी बहन रिद्धिमा साहनी के साथ काफी खुश नजर आए। इस दौरान भाई-बहन के बीच बॉन्डिंग देखने लायक थी।

310

बहू आलिया भट्ट के घर आने से सबसे ज्यादा सास नीतू सिंह खुश है। वे अपनी बहू की तारीफ करते नहीं थक रही है। बेटे के वेडिंग बैश में भी वे जमकर मस्ती करती दिखी।

410

नीतू सिंह और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने पार्टी में ब्लैक शिमर की ड्रेस कैरी की थी। इस आउटफिट में मां-बेटी दोनों ही कमाल की लग रही थी। 

510

पार्टी में शाहरुख खान चारों तरफ से पर्दे लगी कार में सवार होकर पहुंचे। दरअसल, वे इन दिनों फिल्म पठान और लॉयन की शूटिंग कर रहे है औव वे अपना लुक रिवील नहीं करना चाहते है। 

610

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी आलिया-रणबीर की पार्टी में पहुंची। इस दौरान गौरी ने काले की बेहद छोटी ड्रेस पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे और उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा था। 

710

श्वेता बच्चन भी आलिया-रणबीर की शादी की पार्टी में पहुंची। इस मौके पर उन्होंने चमकीली सफेद रंग की गाउन पहने रखी थी। श्वेता रिश्ते में अब आलिया की जेठानी हुई। बता दें कि श्वेता के पति निखिल नंदा रणबीर के कजिन भाई है यानी वे उनकी बुआ के बेटे हैं।

810

कपूर खानदान की होने वाली बहू तारा सुतारिया भी इस मौके पर ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ नजर आई। खुले बाल और न्यूड मेकअप में तारा बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

910

आलिया भट्ट की खास दोस्त अनुष्का रंजन भी इस मौके पर पति आदित्य शील के साथ नजर आई। इस दौरान अनुष्का ने चमकदार गाउन कैरी कर रखी थी। 

1010

मलाइका अरोड़ा भी पार्टी में पहुंची थी। उनका ग्लैमरस अंदाज और लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने गुलाबी रंग की चमकीली ड्रेस और हैवी नेकलेस कैरी कर रखा था। 

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: कहीं आपने मिस तो नहीं कर दिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी के ये खास लम्हें, यहां देखें सबकुछ

आलिया-रणबीर की शादी में करीना-करिश्मा ने लूटी महफिल, इनकी अदाएं देख सभी ने थाम लिया अपना दिल

आलिया भट्ट को उम्मीद ना थी कि रणबीर कपूर कुछ ऐसा करने वाले हैं, देखें दूल्हा-दुल्हन की 7 सबसे जबरदस्त फोटो

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें आई सामने, Kiss करते दिखें दूल्हा-दुल्हन

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को गोद में उठाया, शरमा गई दुल्हन-देखें तस्वीरें...

Recommended Stories