पिता पृथ्वी राज कपूर के बाद राज कपूर ने फिल्मों में नाम कमायाय़ उन्होंने बहुत कम उम्र में ही एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की कमान भी संभाल ली थी। उन्होंने 1946 में कृष्णा मल्होत्रा से शादी की। कपल के पांच बच्चे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, रीमा कपूर और रितु कपूर है।